छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 20 जुलाई 2020 को किसानो / पशुपालको को लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गाय पालने वाले पशुपालक किसानो से गाय का गोबर ख़रीदा जायेगा और साथ ही इस योजना के तहत पशुपालक से ख़रीदे गए गोबर का उपयोग सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए करेगी। इस योजना से सरकार पशु पालकों से गोबर खरीदने का कार्य करेगी। गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों व पशुपालकों को लाभ मिलेगा इससे उनकी आय में भी वृद्धि आ सकेगी।
गोधन न्याय योजना को दो चरण में चलाया जाएगा, पहले स्टेज में 2240 गोशालाओं को योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा, और दूसरे स्टेज में पशुपालकों से गाय का गोबर खाद्य बनाने हेतु खरीदा जायेगा। गाय का गोबर कई तरह के काम में आता है। गाय के गोबर से अच्छा फ्यूल इंधन तैयार होता है गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार पशुपालकों से 2 रुपये किलों के अनुसार गोबर खरीदेगी।

Contents
गोधन न्याय योजना के दस्तावेज़:
- योजना के तहत, आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में राज्य के बड़े व्यापारी व बड़े किसान जिनके पास जमीन जायजाद होगी वह योजना के पात्र नहीं होंगे।
- इस योजना के तहत आवेदक को अपने पशुओं की संख्या भी दर्ज करनी होगी।
- आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र , मोबाइल नंबर , पशुओ से सम्बंधित जानकारी , बैंक अकाउंट नंबर बैंक पासबुक वोटर ईद कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
देखिये – छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए राजीव गाँधी न्याय योजना
गोधन न्याय योजना की आवेदन प्रक्रिया :
- जना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना लिखना होगा ।
- अब आपके सामने छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एप्लीकेशन खुल जाएगी। और आपको छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को डाउनलोड करना होगा
- अब एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको इस ऍप को ओपन करना होगा।
- अब आपको आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। तथा सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।