श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? जानिए श्रम कार्ड की पहली क़िस्त, चेक करने का तरीका – Purijankari

श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?: यदि आप भी एक श्रमिक कार्ड धारक है तो यह खबर आपके लिए है। बता दे के उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक कार्ड धारको के खातों में पहली क़िस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए है।

लेकिन कई ऐसे भी श्रमिक है जिनके खातों में क़िस्त का पैसा नहीं आया है। यदि आपका भी श्रमिक कार्ड बना है और आप भी जानना चाहते है के आपके खाते में पैसा आया है या नहीं तो, हम आपको अपने मोबाइल के द्वारा चेक करने का तरीका बता रहे है आप इस लेख के माध्यम से अपने खाते को चेक कर सकते है।

टोल फ्री नंबर से करे पता

यदि आप भी श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना चाहते है तो हम आपको तीन तरीके बता रहे है जिनके द्वारा आप अपने खाते में पता कर सकते हैं, कि आपकी क़िस्त आई है या नहीं। जिसमे पहला तरीका आप अपनी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक में जमा की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहां पर आपको कुछ बैंकों के टोल फ्री नंबर दिए गए हैं लेकिन इसके लिए आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 09223766666
  2. बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111

Umang App या Website से करे पता

दूसरे करके में आप आप umang App या Website के द्वारा अपने श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा आया है, या नहीं चेक कर सकते हैं। आइए जानते है किस तरह से आप Umang App का इस्तेमाल कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर UMANG लिखना होगा या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उमंग एप्लिकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं, हम यहां पर आपको इसकी वेबसाइट से पैसा चेक करने का तरीका बता रहे हैं।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यहाँ आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा जो की काफी आसान है।
  • Umang App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको register के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपना मोबाइल नंबर वा पासवर्ड डालकर आप अपना अकाउंट बना लेना होगा। यहां पर आपको अपना एक MPIN  सेट करना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने पर आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जहा पर आपको सर्च बॉक्स में PEMS लिख कर सर्च करना होगा।
  • यहाँ आपके सामने रिजल्ट खुलकर आ जाएगा जहां आपको Know your payment के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ अपना Bank Account Number लिखें और अपनी Bank का चयन करने के बाद Submit के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • यहां पर आपके सामने रिजल्ट खुल कर आ जाएगा यहां पर आपके बैंक खाते में जिस योजना से पैसे भेजे गए होंगे उसकी जानकारी दी गई होगी आप उस योजना पर क्लिक करके अपने पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा umang App या Website पर जाकर चेक कर सकते है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर भी अपने श्रम कार्ड की आने वाली किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं।

श्रम कार्ड योजना

योजना का नामश्रम कार्ड योजना
लाभार्थीश्रमिक/लेबर
उद्देश्यउत्तर प्रदेश श्रमिकों को 4 माह तक 500 रूपए
भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ देना
आधिकारिक वेबसाइटeshram.gov.in

कार्ड बनाने के है कई फायदे

  1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ दिया जा रहा है।
  2. योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को 4 माह तक 500 रूपए दिए जाएंगे।
  3. श्रमिकों के बैंक खातों में 1000 रूपए की दो किस्ते भेजी जाएंगी जिसमें पहली किस्त भेजी जा चुकी है।
  4. योजना के अंतर्गत श्रम कार्ड धारकों का 2,00,000 रूपए का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जा रहा है।
  5. भविष्य में पेंशन की सुविधाएं श्रमिक कार्ड धारकों को दी जाएंगी।
  6. श्रमिकों को इलाज में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  7. इन लाभों के साथ बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था को लेकर भी श्रमिक कार्डधारी को लाभ दिए जाएंगे।

श्रम कार्ड क़िस्त से जुड़े कुछ सवाल जवाब

श्रम कार्ड की पहली क़िस्त में 1000 रूपए आए है।

श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त मार्च महीने में भेजी जाएगी।

बता दे कि अभी कुछ श्रमिकों का अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट नहीं हुआ है जिस वजह से कई श्रमिकों का पैसा अभी भेजा नहीं जा सका है।

सरकार द्वारा जारी किए गए शासन आदेश अनुसार श्रमिक कार्ड पर मार्च महीने तक पैसे दिए जाएंगे।

जिन श्रमिकों ने अपना श्रमिक कार्ड पहले बनवाया हुआ था उनका वेरिफिकेशन हो चुका है और उन्हें इसकी किस्त प्राप्त हो चुकी है और जिन श्रमिकों का श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन बाद में किया गया है, उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होते ही। उन्हें जल्द ही पैसा दिया जाएगा,

Hi friends, we are a small team and we provide you with information related to government schemes and latest news. All the information we are collecting is from authentic sources. We hope you will like our content.