Aaple Sarkar Portal 2022 सम्पूर्ण जानकारी और पंजीयन प्रक्रिया

Aaple Sarkar Portal महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुरु किया हुआ एक बहुत ही उत्तम योजन है जिसे महाराष्ट्र के रहवासियों के सुविधा के लये तैयार किया गया है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको आपले सरकार पोर्टल से जुड़ी आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है, जैसे की इस पोर्टल की शाहयता से आप कौन कौन सी सुविधा प्रप्थ कर सकते है, और आप aaplesarkar.mahaonline.gov.in इस पोर्टल पर जा कर कैसे पंजीयन (Registration) करवा सकते है साडी जानकारिया आज आपसे साझा करेंगे।

पहले महाराष्ट्र के लोगो को किसी तरह का प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता था वही जब से महाराष्ट्र सरकार ने इस पोर्टल को सुरु किया है सभी लोगो को बहुत ही राहत है। तो चलिए देखते है इस पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी।

Contents

Maharashtra Aaple Sarkar Overview

योजना का नामआपले सरकार पोर्टल
किसके द्वारा सुरु किया गयाराज्य सरकार द्वारा
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीमहाराष्ट्र के रहवासी
श्रेणीराज्य सरकार
आधिकारिक वेबसाइटaaplesarkar.mahaonline.gov.in

आपले सरकार में उपलब्ध सेवाए

* पहाड़ी छेत्र में निवास का प्रमाण पत्र

* आय प्रमाण पत्र

* अस्थाई निवास प्रमाण पत्र

* आयु राष्ट्रीयता और अधिवास प्रमाण पत्र

* सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट

* वरिस्ट नागरिक प्रमाण ptr

* सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति

* लघु भूमि धारक प्रमाण पत्र

* सपथ पत्र का सत्यापन

* डुप्लीकेट मार्कशीट

* कृषक प्रमाण पत्र

* अधिकारों की प्रमाणित प्रतिलिपि रिकॉर्ड

* डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट

* डुप्लीकेट पासिंग सर्टिफिकेट

* सरकारी वाणिज्य परीक्षा प्रमाण पत्र

आपले सरकार पोर्टल के लिए जरुरी दस्तावेज

1 – फोटो आईडीई प्रूफ

* Passport

* आधार कार्ड

* ड्राइविंग लाइसेंस

* वोटर आईडीई कार्ड

* मनरेगा जॉब card

2) एड्रेस प्रूफ

* राशन कार्ड या पासपोर्ट

* आधार कार्ड

* ड्राइविंग लाइसेंस

* वोटर आईडीई कार्ड

* संपत्ति की प्रतिलिपि

* पानी का बिल

* बिजली bill

* टेलीफोन बिल

* किराए की रशीद

3) फोटोग्राफ

पंजीयन प्रक्रिया Aaple Sarkar Portal में  

* सबसे पहले आपको पोर्टल के होम पेज जाना होगा जो की आप इस लिंक को क्लिक कर के सीधा जा सकते है।

* अब जैसे हे आप होम पेज पूछोगे आपको काफी सारे विकल्प नज़र आएँगे उसनमे से आपको “New User Register Here” पर क्लिक करना होगा।

* जैसे हे आप उस लिंक पर क्लिक करोगे आप एक नए पेज पर पाउच जाओगे जहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, ऑप्शन 1 और ऑप्शन २।

* आप इनमे से कोई सा बी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हो बस दोनों ऑप्शन में आपको अलग अलग जानकारिया दी गए होगी आप जिस जानकारी के साथ ज्यादा कम्फर्टेबले होंगे उसे भर दे।

* जैसे हे आप पूरा फॉर्म भर लेंगे आप रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दे और आपको पनियाज पूरा हुआ।

Leave a Comment