Delhi Ladli Yojana 2022: दिल्ली लाड़ली योजना में इस तरह करे आवेदन

Delhi Ladli Yojana योजना का आरम्भ 1 जनवरी 2008 को दिल्ली सरकार द्वारा किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओ की स्तिथि को सुधारना है और साथ ही, उन्हें शिक्षित और निडर बनाना है। साथ ही बालक और बालिकाओ में बढ़ते भेदभाव को ख़त्म करना है, इन सभी तरह की परेशानियों को ख़त्म करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे समाज में फैली बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म किया जा सके।

Delhi Ladli Yojana

तो आइये जानते है दिल्ली लाड़ली योजना से जुडी जानकारी जिसमे हम आपको बताने वाले है। दिल्ली लाड़ली योजना क्या है? इस योजना से क्या-क्या लाभ होंगे, इस योजना को जारी करने का मुख्य उद्देश्य, इस योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है, और इस योजना में प्रक्रिया क्या है। तो चलिए जानते है दिल्ली लाड़ली योजना से जुडी पूरी जानकारी।

Contents

दिल्ली लाड़ली योजना क्या है? | Delhi Ladli Yojana Kya Hain

दिल्ली लाड़ली योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओ के प्रति फैली नकारात्मक सोच को बदल कर सकारात्मक सोच में बदलना है। तथा भ्रूण हत्या जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकना है। बता दे के इस योजना में आवेदन करने वाले बालिकाओ के परिवारों को सरकार की और से बालिका के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा पूरी होने तक आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलता है।

बता दे के इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 में की गई थी। Delhi Ladli Yojana का संचालन महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाता है।

बता दे के दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ वही परिवार उठा सकते है, जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है। अगर आप भी अपनी बेटियों को इस योजना से मिलने वाला लाभ देना चाहते है तो आपको भी इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.wcddel.in पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

योजना का नाम Delhi Ladli Yojana
किसके द्वारा प्रारम्भ की गईदिल्ली सरकार के द्वारा
किस विभाग में आती हैबाल विकास एवं महिला
योजना का आंरभ1 जनवरी 2008
साल2022
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
लाभार्थीदिल्ली राज्य की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओ के प्रति नकारात्मकता को सकारत्मकता में बदलना
आधिकारिक वेबसाइटwww.wcddel.in

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

सरकार द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता की बालिकाओ को निर्धारित सहायता राशि विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी जिसका विवरण हम निचे दे रहे है।

  1. संस्थागत डिलीवरी के समय बालिका के परिवार को सहायता के रूप में दी जाने वाली राशि – 11000 रूपए
  2. अगर घर में डिलेवरी होती है तो उस समय बालिका के परिवार को सहायता के रूप में दी जाने वाली राशि -10000 रूपए
  3. जब बालिका पहली कक्षा में प्रवेश लेगी तब दी जाने वाली सहायता राशि – 5000
  4. जब बालिका 6th क्लास में प्रवेश लेगी तब मिलने वाली सहायता राशि -5000
  5. जब बालिका 9th क्लास में प्रवेश लेगी तब दी जाने वाली सहायता राशि – 5000
  6. जब बालिका 10th क्लास में प्रवेश लेगी तब दी जाने वाली सहायता राशि – 5000
  7. जब बालिका 12th क्लास में प्रवेश लेगी तब दी जाने वाली सहायता राशि – 5000

यह भी पढ़े:- लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ा कर 21 वर्ष करने का फैसला

Delhi Ladli Yojana का 2021 का बजट 100 करोड़ रूपए

आपको बता दे के दिल्ली लाड़ली योजना को 2 मार्च 2021 में 100 करोड़ रूपए की मंजूरी मिल चुकी है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओ को देना होगा। दिल्ली लाड़ली योजना के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि बालिका के नाम पर ही जारी की जाती है। यह सहायता राशि 11000 से 5000 तक की होती है।

Delhi Ladli Yojana को 2008 से हर साल बजट में अलग से पेश किया जा रहा है। यह राशि SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में बालिका के 18 वर्ष की होने तक फिक्स डिपाजिट में रखी जाती है। इस योजना के कार्यकारी के तौर पर वित्तीय व्यवस्था SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ की गई है। जिससे जब बालिका पूर्ण रूप से बालिग हो जाए तब उसे अपनी आगे की पढाई करने के लिए यह धनराशि ब्याज सहित यह प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत परिपक्वता का दवा कैसे करे

निचे दी गई जानकारी के द्वारा बालिका दिल्ली लाड़ली योजना में अपनी परिपक्वता का दावा कर सकती है।

  • अगर बालिका 10वी पास करते वक़्त 18 साल की हो जाए तो वह दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत वह इस राशि का दावा कर सकती है।
  • अगर बालिका की आयु 10वी कक्षा पास करने पर 18 वर्ष नहीं है तो वह 12वी कक्षा पास करने पर इस योजना के अंतर्गत राशि का दावा कर सकती है।
  • बालिका को SBI बैंक में एक शून्य बचत खाता खुलवाना होगा, जो की बैंक से प्राप्त पावती पत्र दिखा कर आसानी से खुल जाएगा।
  • परिपक्वता राशि का दावा करने के लिए छात्रा के पास एसबीआईएल से प्राप्त पावती पत्र के साथ जरुरी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा जिसमे 10वी कक्षा वा 12वी कक्षा की अंकतालिका शामिल होगी और साथ में बैंक की पासबुक भी होना जरुरी है।
  • यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बालिका के यूनिक आई डी नंबर पर परिपक्वता राशि ट्रांसफर कर डी जाएगी।

दिल्ली लाड़ली योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य

दिल्ली लाड़ली योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे परिवारों की मदद करना है जो अपनी बालिका को पढ़ाना तो चाहते है लेकिन वह अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाने में असमर्थ होते है। इस योजना से माध्यम से बेटियों के प्रति जो लोगो के बीच नकारात्मकता है उसको भी दूर करना है साथ ही इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 12 वी तक की पढाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठा रही है।

देखा जाए तो Delhi Ladli Yojana के माध्यम से भ्रूण हत्या जैसे आपराधिक मामले काफी कम हो जाएंगे और साथ ही यह योजना बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में बहुत ही अहम् भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़े:- Beti Bachao Beti Padhao Yojana

दिल्ली लाड़ली योजना में दिए जाने वाले लाभ

आवेदन करने वाले आवेदक यहाँ से इस योजना में दिए जाने वाले लाभों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

  • इस योजना मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओ की स्थिति को सुधारना है, और साथ ही उन्हें शिक्षित और निडर बनाना है। साथ ही बालक और बालिकाओ में बढ़ते भेदभाव को ख़त्म करना है।
  • इस योजना के द्वारा संस्थागत डिलीवरी के समय बालिका के परिवार को 11000 रूपए तथा घर में डिलेवरी होने पर 10000 रुपये सहायता राशि दी जाती है।
  • साथ ही सरकार के द्वारा आवेदक बच्ची को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए अलग-अलग( 1-6-9-10-12) कक्षाओं में प्रवेश के वक़्त 5000 रूपए सहायता धनराशि प्रदान करती है।
  • इस योजना के द्वारा ज्यादा से ज्यादा परिवार अपनी बच्चियों को शिक्षित बना पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच ख़त्म होगी।
  • यह योजना के द्वारा भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मामलो में भी कमी आएगी।
  • अगर किसी की दो बेटिया है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • देखा जाये तो इस योजना का लाभ लेकर दिल्ली की बेटिया शिक्षित वा आत्मनिर्भर बनेंगी।

यह भी पढ़े:- लड़कियों के लिए सरकारी योजना 

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप भी दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन देना चाहते है तो आपके पास यह सभी दस्तावेज होना जरुरी है अगर आपके पास दस्तावेज नहीं होंगे तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसलिए आप निचे दिए गए सारे दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ ले और उसके बाद आवेदन करे।

  1. आवेदक करने वाली बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  2. बालिका के माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  3. पिछले 3 वर्षो का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  4. जाती प्रमाण पत्र।
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक के पासबुक की फोटोकॉपी
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. बालिका के साथ माता पिता का एक फोटो प्रमाण के लिए

दिल्ली लाड़ली योजना 2021 से जुडी पात्रता

  • आवेदककर्ता दिल्ली के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदककर्ता की बालिका का जन्म दिल्ली में होना अनिवार्य है।
  • आवेदककर्ता के पास योजना में होने वाले सारे दस्तावेज होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका को मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्यन करना अनिवार्य है।
  • आवेदककर्ता की वार्षिक आय 100000 रूपए या उससे काम होना जरुरी है।
  • दिल्ली लाड़ली योजना में एक परिवार अपनी दो बालिकाओ के लिए इस योजना में हिस्सा ले सकता है।

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन इस तरह करे

दिल्ली लाड़ली योजना में आप निचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page ओपन हो जाएगा।
  • Home Page पर आपको दिल्ली लाड़ली स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहाँ पर दिल्ली लाड़ली स्कीम पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसको आपको निचे स्क्रोल करना होगा।
  • आपको सबसे निचे दिल्ली लाड़ली स्कीम एप्लीकेशन फार्म का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ आपको एक 2 पन्नो का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकल लेना है।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूँछी गई सारी जानकारी आपको फिल कर देनी है। और उसके साहट सारे डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को जिला कार्यलय में जाकर जमा करवा देना है। यहाँ अधिकारियो के द्वारा आपके एप्लीकेशन फार्म की जाँच होगी।
  • यदि आपके फॉर्म में किसी तरह की गलती होगी तो वह आपको ठीक करना होगी यदि कोई गलती नहीं है तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म एसबीआईएल me भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह आप दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन कर सकते है।

दिल्ली लाड़ली योजना की आवेदन स्थिति ऐसे करे चेक

अगर आपने भी दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति इस तरह से चेक कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने Home Page ओपन हो जाएगा।
  3. Home Page पर आपको दिल्ली लाड़ली स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  5. आपको इस पेज पर To Know The Status Of Application Under Ladli Scheme Click Hair का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  6. अब आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जाएगा।
  7. यहाँ पर आपको पालिसी नंबर, ग्रुप मेंबर आई डी, मेंबर डी ओ बी एवं कैप्चा कोड को भरना होगा।
  8. अब आपको सबमिट पर क्लिक आकर देना है आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।

दिल्ली लाड़ली योजना में पूंछे जाने वाले कुछ सवाल

दिल्ली लाड़ली योजना कब लागू की थी?

दिल्ली लाड़ली योजना को 1 जनवरी 2008 को लागू किया गया था जो आज तक चल रही है।

दिल्ली लाड़ली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

दिल्ली लाड़ली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.wcddel.in है।

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन किस तरह कर सकते है?

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत बालिका को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी?

संस्थागत डिलीवरी के समय बालिका के परिवार को सहायता राशि 11000 रूपए मिलेगी, डिलेवरी अगर घर में होती है तो बालिका के परिवार को सहायता राशि 10000 रूपए मिलेगी शिक्षा पूरी करने के लिए कक्षा 1, 6,9,10,12 में उत्तीर्ण होने पर 5000 रूपये धनराशि फिक्स डिपॉज़िट के तौर पर प्रदान की जाती है।

Leave a Comment