DG Shakti Portal: उत्तरप्रदेश सरकार इस पोर्टल के माध्यम से बांटेगी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

DG Shakti Portal: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने हैं जिसकी व्यवस्था कर ली गयी हैं। फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट पाने के लिए DG Shakti Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल के द्वारा ही उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को टैबलेट, स्मार्टफोन और कॉन्टेंट का डिस्ट्रिब्यूशन किया जाएगा।

आपको इस पोर्टल के अल्वा और कही पर रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं हैं। DG Shakti Portal पर ही रजिस्ट्रेशन से लेकर डिलिवरी तक की पूरी प्रक्रिया फ्री हैं। एक बार आप ने अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कद लिया हैं तो आपको स्मार्टफोन और टैबलेट की पूरी जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।

DG Shakti Portal

DG Shakti Portal

DG Shakti पोर्टल अभी लांच नहीं हुआ हैं पर जल्द ही यह पोर्टल लांच होने वाला हैं। इस स्कीम के अंदर कई सारी कम्पनियो के टैबलेट दिए जाने हैं उनमें विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन) शामिल हैं। वही अगर हम स्मार्टफोन की बात करे तो लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किया है।

सरकार के पास अभी तक 27 लाख स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड हो गया है। पहले फेज में इस योजना के अंतर्गत 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन दिए जाने हैं।

अगर आप ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारिया पाना चाहते हैं तो अभी Purijankari.in को बुकमार्क करे या नोटिफिकेशन बेल्आइकॉन पर क्लिक करे। आपका महत्वपूर्ण समय देने के के लिए धन्यवाद्।

Leave a Comment