eMitra राजस्थान सरकार द्वारा सुरु की गए एक बहुत ही उत्तम योजना है जिसके सहायता से सरकार लोगो को बहुत सी सुविधाए प्रदान करवाएगी और वो भी उनके घर से या फिर उनके किसी पास के ई मित्र सेंटर से जिसके वजह से लोगो को अब किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
Emitra एक ऐसा केंद्र है जहा पर एक ही छत के निचे बहुत सारे सरकारी कामो को किया जा सकता है और इसके शाहयता से लोग कमा भी सकते है अपना खुद का ई मित्र केंद्र खोल कर, तो अगर आप शिक्षित है और बेरोजगार है तो आप बड़े हे आसानी से आप खुद का ई मित्र केंद्र खोल सकते है जिसके पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में साझा की है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्तः करे।
Contents
Emitra अवलोकन
योजना का नाम | ई मित्र राजस्थान |
सुरु किया गया | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य | सरकारी कामो में सुविधा |
लाभार्थी | राजस्थान के रहवासी |
योजना का प्रकार | कल्याण योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | Emitra Offical Website |
ईमित्र पोर्टल पे उपलब्ध सेवाए
* आधार कार्ड
* भामाशाह कार्ड
* जनसुनवाई और प्रशिक्षण की सुविधाए
* बैंकिंग सेवाओं की सुविधाए
* आय प्रमाण पत्र
* पैन कार्ड
* बिजली बिल भुगतान
* निवास प्रमाण पत्र
* जाती प्रमाण पत्र
* पानी बिल भुगतान
* गैस बिल भुगतान
* मोबाइल रिचार्ज
* यूटिलिटी बिल पेमेंट सेवा
* सेल परमिशन के लिए आवेदन
* फ़र्टिलाइज़र बेचने के लइसेंस के हेतु आवेदन
* वाटर स्टोरेज टैंक सब्सिडी आवेदन
यह भी पढ़े – E Dharti
ई मित्र पोर्टल से कमाई का तरीका
सरकार ने ई मित्र पर मिलनी वाली सभी सेवाओं का दाम पहले से फिक्स कर रक्खा है तो आपको आपके पास आने वाले लोगो से उतना ही पैसा लेना है जितना सरकार ने फिक्स कर रक्खा है, और इस केंद्र को चलने वाला व्यक्ति आसानी से 25000/- महीना से 40000/- रूपए महीना कमा सकता है और भी काफी सारी विभिन्न सेवाओं को जोड़ कर अपना मुनाफा और भी ज्यादा बना सकते है।
Emitra पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

अगर आप इस पोर्टल के माध्यम से लाभ लेना चाहते है तो निचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करे और आप बड़े हे आसानी पंजीकरण करवा पाएंगे।
* सबसे पहले आपको ई मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की आप दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट पहुंच सकते हो।
* होम पेज पर पहुंचते हे आपको कई सारे विकल्प नज़र आएँगे आपको उनमे से लॉगिन के विकल्प को चुनना होगा।
* जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप SSO Rajasthan के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और वह पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प नज़र आएगा आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आप एक नए पेज पर पाउच जाएंगे।
* इस पेज पर आपको कई सरे विभिन्न विकल्प नज़र आएँगे जिसके मदद से आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड आदि।
* फिर आपको पासवर्ड और ID बनाना होगा जिसके मदद से आप आगे पोर्टल में लॉगिन कर सकेंगे।
* अब आप किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है और उसके तुरंत बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको पूछी गए साडी जानकारिया सही सही भरनी होगी और आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
* अब अगर आप लॉगिन करना चाहते है तो वापस होम पेज पर जाए और वह पे लॉगिन के विकल्प की शाहयता से लॉगिन कर ले।
ई मित्र शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण चीज़े
अगर आप ईमित्र सेंटर शुरू करना चाहते है तो आपके पास निचे दिए हुए सारी चीज़े होनी चाहिए तभी आप आपका खुद का सेंटर सुरु कर सकते है।
* कंप्यूटर
* प्रिंटर
* बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर
* इंटरनेट कनेक्शन
* लेमिनेशन मशीन
* बाइंडिंग मशीन
eMitra ke लिए जरुरी दस्तावेज
* आधार कार्ड
* भामाशाह कार्ड
* 10वी कक्षा का रिजल्ट
* पैन कार्ड
* दो स्टाम्प पेपर (100 Rs)
* बैंक passbook
* मोबाइल नंबर
* पुलिस वेरिफिकेशन
* पासपोर्ट साइज फोटो
ई मित्र के लिए पात्रता
* आवेदन करने वाला 10वी पास होना चाहिए।
* आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल्य निवासी होना चाहिए।
* आवेदन करने वाली व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
* कंप्यूटर और इंटरनेट की अच्छी जानकरी होने चाहिए।
* आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक फिक्स जगह होनी चाहिए जहा से सेवा प्रदान की जाएगी।
* आवेदन करने वाले व्यक्ति को हिंदी , इंग्लिश दोनों he भासाओ में टाइपिंग आणि चाहिए।
eMitra Helpline Number
अगर आपको ई से सम्बंधित कोई भी दिक्कत है तो आप निचे दिए हुए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर के आपकी दिक्कत रजिस्टर करवा सकते हो।
Helpline Number- 01412221424, 01412221425Toll-Free Number- 181