Indane Gas Booking, इंडेन गैस कैसे बुक करें, Indane Gas New Booking Number

Indane Gas Booking की सुविधा भारत सरकार ने नागरिको के लिए ऑनलाइन कर दी हैं। अब आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से Indane Gas Booking Number पर इंडेन गैस बुकिंग करवा सकते हैं। अब आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।

तो आइये जानते हैं घर बैठे इंडने गैस की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे (How To Book Indane Gas online)। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपको गैस बुकिंग से जुडी सारी जानकारिया देंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए।

Contents

Indane Gas Booking

अगर आप  एलपीजी गैस का उपयोग करते हैं तो आप आसानी से गैस सिलेंडर की बुकिंग करवा सकते हैं। सरकार ने इसके लिए तीन तरीके निकले हैं जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,SMS भेजकर , मोबाइल एप्लीकेशन। आप इन तीनो में से आपकी सुविधा के अनुसार गैस बुकिंग करवा सकते हैं।

इस सुविधा के पहले लोग Indane Gas Cylinder लेने के लिए बहुत ही बड़ी-बड़ी कतारों में लकते थे। पर अब यह बहुत ही आसानी से Indane Gas New Connection या फिर इंडने गैस सिलेंडर बुकिंग करवा सकते हैं।

आप घर बैठे ही Indane gas booking phone number  से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Indane LPG cylinder new booking number पर कॉल करना होगा या SMS के जरिये भी कर सकते हैं। इस सुविधा के कारण लोगो के समय की बचत भी हो रही हैं और सारा काम भी शांति पूर्वक हो रहा हैं।

Sarkari Yojana

Indane LPG Cylinder New Booking Number New Update

Indane LPG Cylinder New Booking Number New Update

1 नवंबर 2020 से इंडने गैस ने एलपीजी गैस कैलेंडर बुक करने के लिए अपना नंबर बदल दिया हैं। अबसे देशभर के ग्राहको को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए Indane LPG cylinder new booking number 7718955555 नंबर पर कॉल एवं SMS करना होगा।

Indane LPG cylinder new booking number से पहले ग्राहकों को अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर के माध्यम से रसोई की एलपीजी सिलेंडर बुक करवाना पड़ती थी पर अब इस एक नंबर से ही आप बड़े ही आसानी से सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

आप Indane LPG cylinder new booking number 7718955555 के माध्यम से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल या sms करके सरलता पूर्वक Indane Gas Booking करवा सकते हैं। पुराने वाले नंबर 31 अक्टूबर 2020 से बंद किये जा चुके हैं।

इस सुविधा का उद्देश्य क्या हैं?

इस ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का मुख्या उददेश्य यही हैं की लोगो को बिना किसी परेशानी के एलपीजी गैस सिलेंडर मिल जाए। हम जानते हैं की एक समय था जब लोग गैस टंकी भरवाने के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानिया झेलते थे। जैसे की कड़ी धुप में लम्बी-लम्बी कतरो में खड़े होना, समय की बर्बादी इतियादी।

अब सरकार ऑनलाइन तरीके से इस काम को आसान बना रही हैं और अब आपको बुकिंग के लिए कही जाने के व समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं आप अब घर बैठे Indane Gas Online बुकिंग करे। इस सुविधा का लाभ उन सभी लोगो को मिलेगा जो Indane Gas Lpg उपयोग करते हैं।

Indane Gas Booking के फायदे क्या-क्या हैं?

‣ इस सुविधा से गैस टंकी से सम्बंधित जो काला बाजारी होती थी उस पर रोक लगी हैं।

‣ इस सुविधा से आप घर बैठे ही आसानी से अपना सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।

‣ आप इस सुविधा से आप अपने मोबाइल के द्वारा ही कॉल या फिर SMS के माध्यम से गैस टंकी बुक कर सकते हैं।

‣ इस सुविधा का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं।

IAY

Indane Gas Cylinder बुक करने के तरीके कौन-कौन से हैं?

आप आसानी से दिए गए तरीको में से किसी भी एक के माध्यम से अपना सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

• आप पहले की तरह गैस एजेंसी में जाकर आपकी जैसे टंकी की बुकिंग करवा सकते हैं।

Indane Gas Booking Phone Number के माध्यम से भी आप बुक करवा सकते हैं।

• sms के माध्यम से।

Indane Gas Booking App के माध्यम से।

• आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

How To Book Indane Gas Online?

इंडियन गैस सिलेंडर online बुक करने का तरीका बहुत ही आसान हैं। तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।

• सर्वप्रथम आपको इंडियन गैस कंपनी की Official Website पर जाना हैं। जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

• खुले हुए पेज पर आपको MY Indian.in का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने  Registration फॉर्म खुल कर सामने आजायेगा।

 gas booking online

• अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरना होगी जैसे की नाम ,स्टेट ,मोबाइल नंबर आदि। सारी चीज़े भरने के बाद आप आपको रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

• इसके बाद आपको द्वारा दिए गए ईमेल पर यूज़रनेम और पासवर्ड की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

indane gas booking

• रजिस्ट्रेशन होने के बाद, बारी आती हैं लॉगिन करने की तो फिर से आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा। होम पेज पर आपको Consumer Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपके सामने लॉगिन करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। इस दिए गए फॉर्म में आपको यूज़र नेम और पासवर्ड डालना हैं। और इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

• जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने एक डेशबोर्ड खुल कर सामने आजायेगा। अब आपको LPG का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Book Your Cylinder पर क्लिक करना हैं।

indane gas booking

Book Your Cylinder पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर आपको  online के विकल्प पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको बुकिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको सारी जानकारिया भरने का बाद Book Now button पर क्लिक करना हैं।

• बुक नाउ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुकिंग नंबर आ जायेगा उसको आप नोट कर ले। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से बुकिंग के इनफार्मेशन मिल जाएगी।

इस तरह आप आसानी से Indane Gas Cylender Online Book कर सकते हैं।

Call से Gas Cylinder कैसे बुक करे?

अगर आप कॉल से अपना Indane Gas Cylinder  बुक करवाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

• आप कॉल से तभी अपना सिलेंडर बुक करवा सकते हैं जब आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड होगा

• आपको Indane LPG Cylinder New Booking नंबर 7718955555 पर कॉल करना होगा। कॉल लगने के बाद आपको कंप्यूटर की ऑटोमेटेड आवाज़ आएगी जिसमे आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा

• लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको  गैस  बुक वाले नंबर को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको उपभोक्ता नंबर सुनाई देंगे। इसके साथ ही Booking Number भी आपको बताये जायेगे। इसके बाद आपको Riffle Book करने के लिए कहा जायेगा आपको उस नंबर को सेलेक्ट कर लेना हैं।

• आपका Indane Gas Booking Call के द्वारा हो चूका हैं। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी प्राप्त हो जाएगा।

SMS के माध्यम से Gas Cylinder कैसे बुक करे?

अगर आप SMS के माध्यम से इंडेन गैस कैलेंडर बुक करना चाहते हैं तो निचे दिए गयी तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

• आपको SMS Box में जाकर  SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > फरमाते को भर कर आपको  गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेजना हैं।

• जैसे ही आपकी बुकिंग कन्फर्म होती हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका बुकिंग कन्फर्मेशन व बुकिंग नंबर SMS कर दिया जायेगा।

Indane LPG Cylinder New Booking Number

Indane LPG cylinder new booking number 7718955555 जारी कर दिया गया हैं। अब आप आसानी से इस नंबर पर कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ध्यान रहे की आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS या Call करना हैं।

Indane Gas Customer Care

अगर आपको गैस सिलेंडर बुक करने में कोई परेशानी आरही हैं तो आप निचे दिए गए Indane Gas Customer Care पर कॉल कर सकते हैं।

• इंडेन गैस बुकिंग नंबर 1800-2333-555

• इंडेन गैस बुकिंग नंबर-7718955555

• एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Leave a Comment