Jhatpat Connection, UPPCL Online, झटपट बिजली कनेक्शन योजना

UPPCL Online | Jhatpat Connection | UPPCL New Connection | Jhatpat Yojana | Bijli Connection Check By Name | झटपट कनेक्शन योजना | यूपीपीसीएल झटपट कनेक्शन | झटपट कनेक्शन पोर्टल | Jhatpat Connection Yojana

क्या आप उत्तरप्रदेश से हैं और बिजली कनेक्शन करवाना चाहते हैं तो Jhatpat Connection योजना के माध्यम से आसानी से बिजली का कनेक्शन करवा सकते हैं। अब आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं हैं और न ही अपने समय को बर्बाद करने की जरुरत हैं।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के माध्यम से आप बहुत ही काम समय में बिजली का नया कनेक्शन ले सकते हैं और वह भी बड़े ही आसानी से। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे की आप किस तरह उप्पस्ल Online Portal के माध्यम से बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और साथ ही हम इससे जुडी अन्य जानकारिया आपके साथ शेयर करेंगे।

यह भी पढ़े: UP Scholarship कैसे प्राप्त करे?

UP Jhatpat Yojana 2022

Jhatpat Connection Yojana उत्तरप्रदेश के नागरिको के लिए एक बहुत ही राहत देने वाली योजना हैं जिसे 7 मार्च 2019 को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने लांच किया था। UPPCL Online ऑफिसियल वेबसाइट की सहयता से आप घर बैठे ही आसानी से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। UPPCL Jhatpat Connection Scheme के माध्यम से आप 10 दिनों के भीतर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ले सकते हैं।

झटपट कनेक्शन योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको 7 दिनों के भीतर प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जायेगा एवं आवेदक द्वारा फीस जमा करने के 3 दिनों के भीतर ही बिजली का मीटर लगा दिया जाएगा। UPPCL ऑनलाइन पोर्टल के साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1912 भी जारी किया हैं जिसकी सहायता से भी आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। तो आइये जान लेते हैं की आप झटपट कनेक्शन योजना से कितना कनेक्शन ले सकते हैं।

S.No.Type of Electrical ConnectionMinimum Load (in KW)Maximum Load (in KW)
1.Domestic (BPL Card Holder)
घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)
0101
2.Domestic (Non-BPL)
घरेलू (गैर-बीपीएल)
01500
3.Commercial
व्यावसायिक
0120
4.Industrial
औद्योगिक
0120
5.Private Institutional
निजी संस्थागत
0120
6.Temporary
अस्थायी
0120

Jhatpat Connection Yojana के फायदे

झटपट कनेक्शन योजना के कई सारे फायदे हैं तो चलिए जानते हैं इस योजना के फायदे-

  • इस योजना से अब आप घर बैठे ही बिजली कनेक्शन पा सकते हैं।
  • UPPCL पोर्टल के माध्यम से आप बड़े ही आसानी से नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Jhatpat Connection टोल फ्री नंबर 1912 से भी आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको 7 दिनों के भीतर प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जायेगा और फीस जमा करने के 3 दिनों के भीतर बिजली मीटर लगा दिया जायेगा।
  • यूपीपीसीएल ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से उत्तरप्रदेश एवं राज्य के नागरिको के बिच पारदर्शिता आएगी।
  • झटपट पोर्टल के माध्यम से आप आपके आवेदन के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत BPL Card Holder 1 किलोवाट तक घरेलू इस्तेमाल के लिए बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: UP Ration Card List 2022 कैसे देखे?

Jhatpat Connection के लिए दस्तावेज एवं पात्रता

  • आवेदन करने वाला उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आयडी।
  • यदि आवेदक बीपीएल श्रेणी से हैं तो बीपीएल कार्ड की प्रति अपलोड करना भी आवश्यक हैं।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Jhatpat Connection के लिए आवेदन कैसे करे?

आप आसानी से UPPCL पोर्टल पर जाकर निचे बताये गये तरीके के माध्यम से झटपट कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upenergy.in पर जाना हैं जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे आपके सामने Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. (UPPCL) पोर्टल का होम पेज दिखाई देगा।

  • इसके बाद आपको होमपेज पर निचे की तरफ CONNECTION SERVICES वाले सेक्शन में Apply for New Electricity Connection & Load Enhancement (Jhatpat Connection) का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेगे।
  • इसके बाद आपको इस नए पेज पर नई रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक दिखाई देगी आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे हो आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर माँगा जाएगा आपको ये सारी चीज़े भर देनी हैं और कैप्चा सोल्व करके रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना हैं।

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आयडी एवं पासवर्ड दिए जायेगे जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा एवं साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड भी करना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से आपके डेबिट/क्रेडिट/वॉलेट के माध्यम से प्रक्रिया शुल्क जमा करना हैं इसके साथ ही आपको साइट निरिक्षण के लिए 7 तारीखों के बिच 3 अलग-अलग तारीखों का चयन करना होगा।
  • इसके बाद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी साइट का निरिक्षण करने आएगा।
  • निरिक्षण होने के बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से प्राक्कलन धनराशि जमा करनी होगी।
  • इसके बाद मीटर लगवाने के लिए भी आपको 3 अलग-अलग तारीखों का चयन करना होगा।

Hi friends, we are a small team and we provide you with information related to government schemes and latest news. All the information we are collecting is from authentic sources. We hope you will like our content.