LIC Kanyadan Policy: बेटियों के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद है ये पालिसी, जानिए इसके लाभ

LIC Kanyadan Policy: बेटियों के भविष्य के लिए LIC Kanyadan Policy एक बहुत ही बेहतरीन फाइनेंसियल कवरेज है। दूसरी योजनाओ की तुलना में यह योजना अनोखी है। जिसमे आपकी बेटी की शिक्षा और शादी के खर्चो का बैकअप फण्ड तैयार होता है।

मिडिल क्लास परिवार में जब किसी बच्ची का जन्म होता है तो परिवार के लोगो को उसकी शादी और शिक्षा के खर्चो का सोच कर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब LIC के द्वारा एक ऐसी योजना शुरू की जा रही है, जो बेटियों की शादी वा शिक्षा पर होने वाले खर्चो में वित्तीय मदद करेगी। बता दे के LIC के द्वारा लागू की गई योजना का नाम LIC Kanyadan Policy है, जो आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक बेहतरीन फाइनेंसियल कवरेज है। देखा जाये तो यह एक अनोखी योजना है जिसके द्वारा आप भविष्य में होने वाले बेटियों की शिक्षा वा उनकी शादी पर होने वाले खर्चे का बैकअप फण्ड तैयार कर सकते है।

Contents

जाने क्या है LIC Kanyadan Policy

LIC Kanyadan Policy
  • यह योजना आपकी बेटी को पूरी तरह से वित्तीय आजादी देती है।
  • अगर गार्जियन के साथ कुछ होता है, तो ऐसे में LIC Kanyadan Policy आपकी बेटी की रक्षा करेगी।
  • यह पालिसी आपकी बेटी को आजीवन वित्तीय आजादी और शादी करने के बाद भी सहायता करती है।

जाने प्रमुख विशेषताएँ

  • अगर बेटी के पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम बंद हो जाती है।
  • आकस्मिक निधन के मामलो में 10 लाख का तत्काल भुगतान मिलता है।
  • गैर आकस्मिक निधन के मामलो में 5 लाख का तत्काल भुगतान मिलता है।
  • पालिसी मैच्योरिटी होने तक हर साल 50000 भुगतान।

LIC Kanyadan Policy से मिलने वाले लाभ

  • पालिसी में प्रीमियम भुगतान अवधि सिमित है।
  • प्रीमियम भुगतान अवधि पालिसी अवधि से 3 वर्ष काम है।
  • पालिसी में विभिन्न पेमेंट मोड उपलब्ध है। मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-मासिक, वार्षिक
  • अगर आवेदक की मृत्यु पालिसी अवधि के भीतर हो जाती है तो बीमित राशि का 10% प्रत्येक वर्ष मैच्योर डेट से 1 वर्ष पहले तक देय होता है।
  • इस योजना की पालिसी अवधि 13-25 वर्ष है।
  • आपके पास 6, 10, 15 या 20 वर्षो के लिए भुगतान करने का विकल्प होता है।

LIC Kanyadan Policy के लिए पात्रता

  • पालिसी को सिर्फ बेटी के पिता ही खरीद सकते है।
  • प्लान खरीदने की आयु मिनिमम 18 साल होनी चाहिए वा अधिकतम 50 साल होनी चाहिए।
  • पालिसी खरीदते समय बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होना चाहिए।
  • मैच्योरिटी के समय न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये होने चाहिए।
  • आवेदक के लिए 13 से 25 वर्ष तक की वर्ष तक की पालिसी उपलब्ध है।

Leave a Comment