Mahila Udyam Nidhi Scheme: महिला उद्यम निधि योजना Application Form (PNB)

Mahila Udyam Nidhi Scheme In Hindi | Mahila Udyam Nidhi Scheme Interest Rate | Mahila Udyam Nidhi Scheme Application Form | PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme

Mahila Udyam Nidhi Scheme  स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) के तहत लांच की कई हैं जिसका मुख्या उददेश्य महिला उद्यमियों को मजबूत बनाना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करना हैं। महिला उद्यम निधि योजना एक बहुत ही अच्छी योजना हैं जिससे महिला उद्योग को बढ़ावा मिलता हैं। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का उपयोग मध्यम और छोटे व्यवसाय (MSME) द्वारा मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज एवं प्रोडक्शन के लिए किया जाता हैं।

Contents

महिला उद्यम निधि योजना

mahila udyam nidhi scheme

यह योजना महिलाओ को शसक्त बनाने के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रही हैं। Mahila Udyam Nidhi Yojana के अंतर्गत महिलाओ को अपना खुद का छोटा व्यवसाय खोलने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता हैं और वह भी कम ब्याज दरों पर। हालांकि Mahila Udyam Nidhi Scheme Interest Rate अलग-अलग बैंको के हिसाब से अलग-अलग होता हैं।

इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का उपयोग मौजूदा चल रहे प्रोजेक्ट या बिज़नेस को अपग्रेड करने के लिए भी किया जा सकता हैं। यह लोन महिलाओ के लिए है एवं इस लोन की अधिकतम भुक्तान अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष तक है। सबसे अच्छी बात यह हैं की महिला उद्यम निधि योजना के अंतर्गत लिए गए लोन पर कोई सिक्योरिटी रखने की जरुरत नहीं होती हैं।

अगर आप भी एक महिला हैं एवं अपना खुद का Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो महिला उद्यम निधि योजना आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। इसके अलावा अगर आप अपने बिज़नेस का विस्तार करना चाहते हैं तो भी आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हो। महिला उद्यम निधि स्कीम के अंतर्गत आप निम्नलिखित बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हैं-

  • ब्यूटी पार्लर
  • कैंटीन और रेस्टोरेंट
  • साइबर कैफे
  • नर्सरी
  • डे केयर सेंटर
  • ISD/ STD बूथ
  • लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग
  • ऑटो–रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर
  • कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा
  • केबल टीवी नेटवर्क
  • प्रशिक्षण संस्थान
  • कम्प्यूटराइज़्ड डेस्क टॉप पब्लिशिंग
  • सड़क परिवहन ऑपरेटर
  • फोटोकॉपी (ज़ेरॉक्स) सेंटर
  • ऑटो रिक्शा, टू-व्हीलर, कारों की खरीद
  • सिलाई
  • सैलून
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • टीवी रिपेयरिंग
  • टाइपिंग सेंटर
  • वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गैजेट्स, आदि

यह भी जाने: Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana

Mahila Udyam Nidhi Scheme Eligibility Criteria

अगर आप महिला उद्यम निधि योजना स्कीम के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो निचे दी गयी योग्यता का जरूर ध्यान रखे-

  • इस योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी अपने मौजूदा एवं नए मध्यम और छोटे व्यवसाय (MSME), अति-छोटे व्यवसाय (SSI) को शुरू करने के लिए आवेदन दे सकती हैं।
  • महिला उद्यमी का 51% या उससे ज्यादा का मालिकाना हक़ उस व्यवसाय में होना चाहिए हैं। और जो मैन्युफैक्चरिंग एवं प्रोडक्शन के उददेश्य से लगी हो।
  • MSME या छोटे व्यवसाय जिन्होंने कम से कम 5 लाख रु. के न्यूनतम निवेश के साथ हो योग्य हैं।
  • MSME जो विभिन्न गतिविधयों में लगे हो जैसे की व्यापार विस्तार, सुधार, विविधीकरण, और टैक्नोलॉजी अपग्रेडेशन इतियादी।

यह भी जाने: उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

Mahila Udyam Nidhi Scheme Interest Rate व अन्य मुख्य बाते कौनसी हैं।

इस योजना की मुख्या बाते एवं प्रोजेक्ट प्रोफाइल निम्नलिखित हैं-

  • आवेदक के प्रोजेक्ट का खर्च 10 लाख रु. या उससे कम होना चाहिए।
  • इसके अंतर्गत प्रोजेक्ट खर्च के लिए 25% तक का जो की अधिकतम 2.5 लाख रु. प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से महिला उद्यमी को पेशकश करना होता हैं।
  • Mahila Udyam Nidhi Scheme Interest Rate SIDBI द्वारा ब्याज दर तय की जाती है। जो की अलग-अलग बैंको द्वारा समय -समय पर अलग हो सकती हैं।
  • इस योजना के द्वारा लिए गए लोन लोन भुगतान अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष तक होती हैं। इसके साथ ही 5 वर्ष की मोरेटोरियम अवधि शामिल होती हैं। मोरेटोरियम के अंतर्गत लोन लेने के पाँच वर्ष बाद उसका भुगतान शुरू होना।
  • लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत मिले लोन पर सालाना 1% सर्विस टैक्स देना होता हैं। और यह सर्विस टैक्स बैंकों या वित्तीय संस्थानों के ऊपर निर्भर करता हैं।
  • अगर आवेदन करने वाली महिला पहले से किसी योजना का लाभ अपने बिज़नेस के लिए ले रही हैं तो ऐसी स्थति में इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक के पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आपके द्वारा फाइल की गयी आईटीआर की कॉपी के साथ ही घर या व्यवसाय की जगह में से किसी भी एक का मालिकाना हक़ का प्रमाण।
  • बिज़नेस से संभंधित दस्तावेज या प्रोजेक्ट रिपोर्ट

 PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme Application Form

अगर आप Mahila Udyam Nidhi Scheme के अंतर्गत अप्लाई करना चाहते हैं तो PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme Application Form भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अन्य बैंक से भी यह लोन ले सकते है। हम आपको यहां बतएगे की अगर आप PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme Application Form किस तरह प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आपके नजदीकी PNB बैंक शाखा पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप PNB Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके मन में इस योजना से संभंधित कोई प्रश्न हैं तो PNB Toll Free Number पर कॉल कर सकते हैं। या बैंक में जाकर संपर्क कर सकते है। अभी Mahila Udyam Nidhi Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की हैं। इसके लिए आपको बैंक ही जाना होगा। अगर आप अपने नजदीकी PNB Bank की लोकेशन जानना चाहते हो तो Google Map पर “PNB Bank Near Me” सर्च करके लोकेशन पता कर सकते हैं।

PNB Official Website

Application Form PDF For MSME

PNB Toll Free Number– 1800 180 2222, 1800 103 2222

महिला उद्यम निधि योजना क्या हैं?

Mahila Udyam Nidhi Scheme  स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) के तहत लांच की कई हैं जिसका मुख्या उददेश्य महिला उद्यमियों को मजबूत बनाना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करना हैं।

महिला उद्यम निधि योजना के अंतर्गत कितना लोन मिल सकता हैं?

इस योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं।

Mahila Udyam Nidhi Scheme Interest कितना होता हैं?

इस योजना के अंतर्गत लिए गए लोन पर अलग-अलग बैंको द्वारा अलग-अलग ब्याज दर लगाई जाती हैं। हलाकि यह ब्याज दर कम ही होती हैं।

इस योजना के अंतर्गत लोन चुकाने की अधिकतम अवधि कितने हैं?

इस योजना के अंतर्गत लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 10 वर्ष हैं। साथ ही इसमें आपको 5 साल का मोरेटोरियम दिया जाता हैं।

Leave a Comment