Meri Fasal Mera Byora Haryana | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पूर्ण जानकारी एव पंजीयन प्रक्रिया (Registration)

Meri Fasal Mera Byora Haryana सरकार द्वारा शुरू की गए योजना है जिसके मदद से हरियाणा के किसानो को बहुत ही लाभ प्रदान किया जा पाएगा, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के मदद से हरियाणा के किसान बड़े ही आसानी से अपने फसल व जमीन का पूरा विवरण रख पाएंगे। मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किये हुए इस योजना के तहत किसी को इस पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन कर के अपना पूरा विवरण देना होगा और फिर उसके बाद वह इस योजना का सम्पूर्ण लाभ ले पाएंगे।

तो अगर आप इस योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी साझा की है ताकि आप बिना किसी दिक्कत के सारी प्रक्रिया को आसानी से कर पाओ।

Contents

Meri Fasal Mera Byora Haryana 2022 Overview

योजना का नामMeri Fasal Mera Byora Yojana
विभागकृषि किसान मंत्रालय
क्यों शुरू किया गयाहरियाणा के किसानो को लाभ पूछने के लिए
किसने शुरू कियामनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीहरियाणा के किसान
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.fasalhry.in/

एक मंच कई विभाग

इस पोर्टल की सहायता से काफी सारी विभिन्न विभागों को एक मंच पर लाने काम किया है हरियाणा सरकार ने जो विभिन्न विभाग है वह कुछ इस तरह से है कृषि विभाग, किसान कल्याण विभाग, राजश्व विभाग, खाद नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य विभाग, विज्ञानं और प्रोद्योगिक विभाग शामिल है।

इस पोर्टल की सहायता से सरकार किसानो को और भी बहुत सी जानकारिया प्रदान करेगी जैसे की बुवाई, कटाई के मौसम, और मंडी सी सम्बंधित पूरी जानकारिया। Meri Fasal Mera Byora पोर्टल की शाहयता सी किसान अपनी जमींन तथा अपनी पूरी फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।

Meri Fasal Mera Byora Haryana 2022 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्या उद्देश्य है किसान भाइयो को लाभ पहुंचना, पहले किसान भाइयो को पंजीयन करवाने के लिए विभिन्न विभागों तथा दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे वही अब वह एक ही वेबसाइट पर पूरा काम बड़े ही आसानी से करवा सकते है जिससे पैसो और समय दोनो की बचत होगी।

कृषि से संभंधित सारी जानकारियों को किसानो को समय से उपलब्ध करवाना जो की सही से फसल की उत्पादन में काफी ज्यादा मदद करेगी। किसानो को यह भी समय से बताया जा सकेगा की कब फसलों की बुवाई और कटाई करनी चाहिए, किसानो को खाद, बीज, ऋण, और कृषि उपकरणों पे सब्सिडी भी इसे पोर्टल के द्वारा प्राप्त करवाई जा सकेगी।

योजना से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज

* आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का मूल्य निवासी होना चाहिए

* जमीन के कागज़

* आवदेक करता का निवास प्रमाण पत्र

* आवेदक करता का मोबाइल नंबर

* पासपोर्ट साइज फोटो

* आवेदन करता का आधार कार्ड

* आवेदक का पहचन पत्र

किसान पंजीयन के हेतु जरुरी दिशा निर्देश

निचे दिए हुए निर्देशों को सही से पालन करे अथवा आपका पंजीयन रद्द किया जा सकता है।

* आधार कार्ड 12 अंको का सही से प्रदान करे।

* 10 अंको का मोबाइल नंबर सही सही भरे अथवा OTP में दिक्कत आ सकती है।

* जो मोबाइल नंबर आप प्रदान करेंगे फसलों से सम्बंधित जानकरी आपको इस मोबाइल नंबर पर हे sms ke द्वारा ही भेजी जाएगी।

* पंजीयन करते वक़्त ऊपर दिए हुए सारे दस्तावेज साथ में रखे।

* आपके जमींन से सम्बंधित सारे दस्तावेजों को साथ में रखे जैसे नक़ल की कॉपी की कॉपी आदि।

* फसल के नाम/ किस्मे / और बुवाई का समय।

* बैंक की पासबुक की कॉपी।

Meri Fasal Mera Byora Registration Process (पंजीयन प्रक्रिया)

meri fasal mera byora registration

अगर आप Meri Fasal Mera Byora का पूरा लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस पोर्टल में पंजीयन करवाना अनिवार्य है और पंजीयन करने के लिए निचे दिए हुए प्रक्रिया को सही से फॉलो करे।

* सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की आप लिंक पर क्लिक कर जा सकते है।

* इस पेज पर पहुंचते ही आपको सारे विकल्प नज़र आएँगे और आपको उनमे से “पंजीयन” का एक ऑप्शन नज़र आएगा उसपर क्लिक करना होगा।

* जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहा आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा गया होगा आपको आपका नंबर डाल कर जारी रखे पर क्लिक कर देना होगा।

* फिर आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा और इस पेज आपसे काफी सारी जानकारिया पूछी गए होंगी इनको आपको सही सही भरना होगा।

* तो आप जैसे ही पूरी जानकरी भर देंगे आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके रेजिस्ट्रेड नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसको भरना होगा पूछे हुए जगह पर।

* जैसे ही आप OTP भर देंगे आपके सामने सामने पंजीयन (Registration) फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में आपको चार चरण दिखाई देंगे जिनको आपको बारी-बारी से पूरा भरना होगा।

* जैसे आप पूरी जानकारिया भर देंगे आपको जारी रखे पर क्लिक करना होगा और आपका पंजीयन पूरा हो जाएगा।

* इसके बाद आपको पंजीयन ID प्राप्त होगी जिसको आपको संभल कर रखना होगा, आगे आप इसकी मदद से ही लॉगिन कर पाएंगे इस पोर्टल पर।

आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की प्रक्रिया

अगर आपने फॉर्म पूरा भर दिया है और फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना चाहते है तो निचे दिए हुए प्रक्रिया को पूरा फॉलो करे।

* सबसे पहले आपको पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा जो की ऊपर दिए हुए लिंक की सहायता से आप डायरेक्ट पहुंच सकते है।

* अब जैसे आप इस पेज पर पहुंचेंगे आपको काफी से विकल्प नज़र आएँगे आपको उनमे से पंजीयन करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।

* जैसे आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे आपको print out  का एक विकल्प नज़र आएगा अब आप इस लिंक पर क्लिक कर दे।

* अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहा पर आपसे आपकी काफी सारी जानकारिया पूछी जायेगी जो की आप पहले पंजीयन के समय दे चुके होंगे।

* सारी चीज़ो को भरते ही आपके सामने आप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसके मदद से आप print out निकाल सकते हो।

मंडी में फसल लेन का अनुमादित हफ्ता कैसे चुने

Meri Fasal Mera Byora

* फिर से आपको सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

* इस वेबसाइट पर जाते हे काफी सरे विकल्पों में से आपको मंडी में फसल लेन का अनुमादित हफ्ता चुने के विकल्प को चुनना होगा।

* अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा गया होगा, मोबाइल नंबर को भरने के कैप्चा कोड को भी भर दे।

* इसके बाद आप आपके सहूलियत के हिसाब से हफ्ता चुन सकते है।

Leave a Comment