मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY), हरियाणा MMPSY status

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) | मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पोर्टल | MMPSY Yojana Haryana In Hindi | Parivar Samridhi Yojana Application Form | MMPSY Haryana |मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना family id | मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने  सामाजिक सुरक्षा के नज़रिए से की हैं। राज्य सरकार मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के माध्यम से जरुरतमंदो को आर्थिक साहयता प्रदान कर रही हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको MMPSY से जुडी सारी इनफार्मेशन प्रदान करेंगे। जैसे की मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए कैसे आवेदन करे, MMPSY Status कैसे देखे और भी बहुत कुछ हम इस लेख में कवर करेंगे। तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक और इस योजना का आसानी से लाभ लेवे।

Contents

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीब लोगो को आर्थिक सहयता देने के लिए की हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार हर गरीब परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की राशि प्रदान करेगी। यह धन राशि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा जीवन बीमा, आकस्मिक बीमा, पेंशन लाभ के रूप में प्रदान की जाएगी।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2020 को सिर्फ वही लोग पा सकते हैं जो इस योजना को पाने के लिए योग्य होगा जैसे की इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हो और उनके परिवार की सालाना आय 1,80,000  रुपये से ज्यादा न हो। साथ ही अगर कोई किसान परिवार हैं तो उनके पास  2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार ने छोटे कारोबारियों को भी इस योजना में शामिल किया हैं।

योजना मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY)
शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया?मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी 
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आवेदन की अंतिम तारीक30 जनवरी 2020
स्टेटसClosed
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cm-psy.haryana.gov.in/#/

MMPSY पंजीकरण

अगर आप इस योजना के अंतर्गत योग्य हैं तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (https://cm-psy.haryana.gov.in/) पर जाना होगा और ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा आप अंतोदय केंद्रों, सरल केंद्रों तथा नजदीकी अटल सेवा केंद्रों पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेगे की आप कैसे इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इससे पहले हम जान लेते हैं की इस योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं पात्रता क्या हैं।

यह भी पढ़े: सरल पोर्टल पर लॉगिन एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले ये जान ले कि आप इस योजना का लाभ पाने के पात्र हैं या नहीं एवं आपके पास जरुरी दस्तावेज होना भी अनिवार्य हैं।

पात्रता 

• आवेदन करने वाला हरियाणा का ही स्थायी निवासी होना चाहिए।

• आवेदक के परिवार की सालाना आय  180000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

• अगर आवेदक किसान परिवार से हैं तो 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होना चाहिए।

• आवेदन देने वाले की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

दस्तावेज

• आधार कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटो

• निवास प्रमाण पत्र

• मोबाइल नंबर

• पहचान पत्र

यह भी पढ़े: CEO Haryana Voter ID List 2020

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप MMPSY 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए आसान तरीके को फॉलो करे।

• सबसे पहले आपको Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) की ऑफिसियल वेबसाइट (cm-psy.haryana.gov.in) पर जाना होगा। जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइयेगे आपके सामने होमपेज ओपन होजायेगा।

mmpsy, mukhyamantri parivar samridhi yojna haryana

• इसके बाद आपको ऑफिसियल होमपेज पर Operator Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं । जैसे ही आप Operator लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

• इस नए पेज पर आपको अपनी CSC ID डालना होगी और इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे। इसके बाद पासवर्ड Enter करे एवं sign in के बटन पर क्लिक करे।

• Sign In करने के बाद आपको Apply Scheme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

• इस नए पेज पर आपके सामने Do You Have Family ID  का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर yes पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेंगे आपके सामने Family ID भरने का ऑप्शन आएगा।

• Family ID भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना हैं।

• अब आपके सामने Family ID ओपन हो जाएगी आपको इसमें निचे की तरफ हाउस नंबर ,डिस्ट्रिक्ट नंबर , ब्लॉक ,पता इतियादी भरना हैं। जब सारी जानकारी भरा जाए तो सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।

• अगर आप परिवार डिटेल्स जानना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करे। इसके बाद अगर आप के पास फॅमिली आयडी नहीं हैं तो आपके सामने फॅमिली आईडी फॉर्म खुल जायेगा। आपके इसमें पूछी गयी सारी जानकारिया सही-सही भरना होगी और सेव बटन पर क्लिक करना होगा।

• अब फॅमिली मेम्बर के मुताबिक आपको सारी जानकारिया भरनी होगी जिसके लिए फॉर्म आप को निचे की तरफ मिलेगा। अब आपको बैलेंस धनराशि को सेलेक्ट कर सेव बटन पर क्लिक कर देना हैं।

• अगर प्रिंट आउट निकल कर अपलोड करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।

MMPSY आवेदन स्थिति कैसे देखे?

  • सर्वप्रथम आपको  हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना रेफरेंस नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आवेदन देखे वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब आवेदन की स्थति आजायेगी।

Leave a Comment