मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन पंजीकरण | दिल्ली फ्री तीर्थ यात्रा योजना आवेदन फॉर्म | Delhi Mukhymantri Tirth Yatra Yojana 2022 Registration | Tirth Yatra Yojana Application Status | Delhi Mukhymantri Tirth Yatra Yojana In Hindi
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2022 Registration: दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिको के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाई जाती है। उन्ही योजनाओ में एक योजना दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा कराने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है। इस योजना के माध्यम से वह सभी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा कर सकेंगे जो अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे थे।
यदि आप भी दिल्ली राज्य के नागरिक है और आप Tirth Yatra Yojana से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए इस लेख में आप हमने योजना से जुडी छोटी से छोटी जानकरी को बहुत ही आसान भाषा में समझाया है। इस लेख में आप मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है, योजना की विशेषताएं व लाभ, योजना की पात्रता, योजना का मुख्य उद्देश्य, योजना के अंतर्गत लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। तो आइए इस लेख के माध्यम से तीर्थ यात्रा योजना के बारे में जानते है।
Contents
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 क्या है?
दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में इस योजना को आरंभ किया गया था। जिसके माध्यम से दिल्ली राज्य में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकते है। इस योजना को उन सभी नागरिको के लिए आरंभ किया गया है, जो धार्मिक स्थलों के दर्शन तो करना चाहते है, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से नहीं कर पाते है।
इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार की और से ही वरिष्ठ नागरिको के आने-जाने,रहने व खाने का पूरा खर्च उठाया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य में रहने वाले इच्छुक नागरिको को दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके पश्चात ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Detail’s
योजना का नाम | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना |
किनके द्वारा आरंभ की गई | दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा |
योजना का मुख्य उद्देश्य | राज्य में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवाना |
योजना से जुड़े लाभार्थी | राज्य में रहने वाले वह नागरिक जिनकी आयु न्यूनतम 60 वर्ष हो। |
योजना लागू करने की तिथि | जनवरी, 2018 |
वर्ष | 2022 |
योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
योजना के अंतर्गत इन तीर्थ स्थलों में यात्रा करवाई जाएगी
राज्य में रहने वाले वरिष्ठ नागरिको को योजना के अंतर्गत विभिन्न तीर्थ स्थलों की यत्रता करवाई जाएगी। इन स्थलों में शिरडी, हरिद्वार, मथुरा, जग्गंनाथ, रामेश्वरम व तिरुपति बालाजी जैसे करीब 13 तीर्थ स्थल शामिल है। इन्ही स्थलों में सरकार के द्वारा कुछ समय पहले अयोध्या को भी शामिल किया गया। इस योजना के तहत दिसम्बर 2021 में करीब 1100 नागरिको को आयोध्या की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया था। लेकिन कोरोना माहमारी के चलते इस यात्रा जो पिछले 2 सालो से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इस योजना को दोबारा से आरंभ किया जा रहा है। व सरकार के द्वारा दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक की तीर्थ यात्रा की लिस्ट तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़े:- Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana
यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं
दिल्ली सरकार के द्वारा चुने गए लाभार्थियों को निर्धारित किये गए पिकअप स्टेशन से बसों के द्वारा रेल्वे स्टेशन ले जाने की सुविधा के साथ ऐसी ट्रेनों में आने जाने की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार के द्वारा तीर्थ स्थलों में घुमाने वा ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की जाती है साथ ही खाने पिने की भी व्यवस्था भी सरकार के द्वारा ही की जाती है।
इन सभी चीज़ो के अलावा जिन नागरिको का स्वास्थ ख़राब रहता है व उन्हें किसी अन्य सदस्य की सहायता की जरुरत होती है तो ऐसे में वरिष्ठ नागरिक अपनी सहायता हेतु अपने परिवार के किसी एक सदस्य को अपने साथ ले जा सकते है। इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रति वर्ष करीब 77 हजार वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा करवाना है।
यह भी पढ़े:- दिल्ली भूलेख
तीर्थ यात्रा ट्रैवल पैकेज
दिल्ली सरकार के द्वारा आरंभ की गई योजना में वरिष्ठ नागरिको को करीब 13 तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे जिनका निर्धारित किया गया पैकेज कुछ इस प्रकार है।
- दिल्ली-तिरुपति-बालाजी-दिल्ली – 7 दिन
- दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली- 6 दिन
- दिल्ली-वैष्णों देवी-जम्मू-दिल्ली – 5 दिन
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली – 5 दिन
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली – 4 दिन
- दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली – 4 दिन
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली – 4 दिन
यह भी पढ़े:- Delhi Ladli Yojana
तीर्थ यात्रा योजना 2021-22 का बजट
दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष तीर्थ योजना के लिए अलग से बजट बनाया जाता है। इसी तरह सरकार के द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए करीब 69 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। इस बजट के माध्यम से योजना के अंतर्गत सभी पंजीकृत नागरिको को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा व उनकी यात्रा पर होने वाला सभी प्रकार का खर्च सरकार की और से किया जाएगा। जिससे नागरिको पर किसी तरह का बोझ नहीं बढ़ेगा।
योजना के तहत अब तक 38000 बुजुर्ग उठा चुके है यात्रा का लाभ
दिल्ली सरकार के द्वारा तीर्थ यात्रा पर प्रतिवर्ष पंजीकृत नागरिकों को करीब 15 मार्गों पर रवाना किया जाता है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने व खाने पिने की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जाती है। इन सभी प्रकार की व्यवस्थाओ के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा करीब 81.45 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। जिनमे से 81.45 करोड़ रुपए वर्ष 2020-21 में होने वाली तीर्थ यात्रा पर खर्च किए जा चुके है। इस जानकारी को दिल्ली सरकार के द्वारा विधानसभा सत्र में बताया गया है के अब तक इस योजना के माध्यम से करीब 38,000 नागरिको को योजना का लाभ प्राप्त कर चुके है।
तीर्थ यात्रा योजना न्यू अपडेट
दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा 26 नवंबर 2021 को योजना के पैकेज में अयोध्या के बाद करतारपुर साहिब की यात्रा को भी पैकेज में शामिल कर लिया है। जिसके लिए पहला बैच 5 जनवरी 2022 को व दूसरा बैच 7 जनवरी 2022 के जाने की घोषणा कर दी गई है। इस यात्रा के लिए लगभग 11 ट्रेनों को रवाना किया जाना था, लेकिन स्प्रोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस यात्रा को निरस्त करना पड़ा। इसके बाद करतारपुर साहिब, अयोध्या, अमृतसर, रामेश्वरम जाने वाली सभी ट्रेनों की यात्रा को भी इसी कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना, लाभार्थी सूची
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की पात्रता
यदि आप दिल्ली राज्य के वरिष्ठ नागरिको की गिनती में आते है और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने का विचार रखते है, तो आपको आवेदन करने के पूर्व सरकार द्वारा जारी की गई पात्रता के विषय में जानकारी होनी चाहिए। इस योजना का लाभ वही वरिष्ठ नागरिक प्राप्त कर सकेंगे जो सरकार के द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करेंगे।
- आवेदनकर्ता दिल्ली राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत यात्रा पर वरिष्ठ नागरिक अपने साथ परिवार के किसी एक व्यक्ति को अपनी सहायता हेतु लेकर जा सकता है, जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- यदि वरिष्ठ नागरिक की आयु 71 साल या उससे अधिक है तो ऐसी स्थिति में वह अपनी सहायता हेतु 21 वर्ष तक के सहायक को ले जा सकता है।
- आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ वह नागरिक नहीं उठा सकेंगे जो किसी सरकारी विभाग कर्मचारी या अधिकारी रह चुके है।
यह भी पढ़े:- Saheli Samanvay Kendra Yojana मन्वय केंद्र योजना आवेदन कैसे करे?
तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप योजना के अंतर्गत आवेदन करने जा रहे है, तो आपके पास निन्मलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता का मेडिकल प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट पासबुक
- आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निचे दिए गए आसान दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इन दिशा निर्देशों का पालन करके आप आसानी से अपना आवेदन कर सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को नागरिक डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।

- होम पेज पर आपको Citizens Corner के सेक्शन में Registeration at e-District Delhi के निचे New user का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपने आधार कार्ड या अपने परिचय पत्र में से किसी एक डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा उसके पश्चात आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- अब आप स्कैन की गई फोटो को अपलोड कर दे व पंजीकरण फॉर्म जमा कर दे।
- अब आप पंजीकरण आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
यदि आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को नागरिक डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको Track Your Application का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- यहाँ आपको Select Department में Department of Revenue के विकल्प का चयन करना होगा उसके पश्चात Applied For के विकल्प में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का चयन करना होगा।
- अब आपको एप्लिकेशन नंबर व अपना नाम दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अब कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। व Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन से जुडी जानकारी ओपन हो जाएगी।
शिकायत (Grievance) दर्ज करने की प्रक्रिया
किसी प्रकार की समस्या आने पर आप पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया निन्मनुसार है।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को नागरिक डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको Register Grievances का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको Registration Grievances का फॉर्म दिखाई देगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको दर्ज करना होगा।
- सभी जनकारी दर्ज करने के पश्चात आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके द्वारा की जाने वाली शिकायत प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Contact Information
हमने अपनी तरफ से दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 से जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन यदि अभी भी आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है, तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या ईमेल लिख कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
- Helpline Number- 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734
- Email Id- [email protected]