Business Idea: Ola के साथ बिजनेस करने पर होगी 50,000 की हर महीने कमाई, जानिए क्या और कैसे करे

Business Idea: अगर आप भी खुद का बिजनेस करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। अब आप Ola के साथ आप बिजनेस करके हर महीने 40 से 50 हजार रुपए महीना आसानी से कमा सकते है। यदि आप अपनी कार Ola में लगाते है तो ड्राइवर की सैलरी वा मेंटनेंस निकाल ने के बाद आप अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा पाएंगे।

यदि आप भी कम लागत वाला बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए Ola के साथ बिजनेस करना काफी फायदेमंद होगा। क्योकि Ola Cab Company आपको मोटी कमाई करने का चांस दे रही है। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी कार को Ola के साथ किराए पर चलानी होगी। यदि आपके पास कार नहीं है तो आप सेकंड हैंड कार खरीद कर Ola के साथ किराए पर चला सकते है। आप जितनी चाहे उतनी कारो को Ola से जोड़ सकते है। इस बिजनेस में आप छोटा सा निवेश कर 50 हजार रूपए महीना तक कमा सकते है।

Contents

जितनी चाहे उतनी Ola से जोड़ सकते है कारे

Business Idea

Ola Cab आपको फ्लीट अटैच करने का मौका दे रहा है यानी के आप जितनी चाहे उतनी कारो को Ola के साथ अटैच कार सकते है। Ola के द्वारा कारो की लिमिट की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसलिए आप ज्यादा निवेश कर के अपनी कारो की संख्या बढ़ा सकते है। इस तरह आप जितनी ज्यादा कारो को Ola से अटैच करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होती जाएगी।

बता दे के Ola अपने ड्राइवर पार्टनर्स बनाने के लिए पहले से ही इस तरह के प्रोग्राम चलती आ रही है। Ola चलने वालो का कहना है के ड्राइवर सेलेरी वा कार मेंटनेंस निकलने के बाद हर महीने करीब 40 से 50 हजार रूपए कमा लेते है। इसलिए जितनी ज्यादा कारे आप Ola में लगाएंगे, आपकी कमाई भी अधिक होगी।

यह भी जाने: कम लागत वाले 5 Agriculture Business Ideas

Ola की है कई विशेषता

देखा जाए तो Ola Cab आपको छोटा बिजनेस करने के लिए सरल प्रक्रिया मुहैया कराता है। आप हर महीने होने वाली अपनी अलग अलग Taxi की कमाई App के माध्यम से देख सकते है। इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए Ola की आधिकारिक वेबसाइट https://partners.olacabs.com/attach पर जाकर वह से प्राप्त कर सकते है।

बिजनेस करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • कैंसल चेक
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आर सी सर्टिफ़िकेट
  • परमिट सर्टिफ़िकेट
  • इंश्योरेंस सर्टिफ़िकेट
  • पोलुशन सर्टिफ़िकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइवर का आधार कार्ड
  • ड्राइवर का एड्रेस प्रूफ

Ola से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Ola के कार्यालय में विजिट करनी होगी। वहां सभी दस्तावेज जमा करने के बाद उन्हें वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस प्रकिया में अधिकतम 10 दिन का समय लगता है।

अगर आप ऐसी ही और योजनाओ के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरिजनकारी को बुकमार्क करना न भूले।

Leave a Comment