Rajssp | Rajasthan Social Security Pension Scheme Form | Rajssp Status | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना | Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan | Rajssp Application Form
Samajik Suraksha Pension Yojana राजस्थान सरकार की एक ऐसी योजना हैं जिसके माध्यम से सरकार बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ के जीवन व्यापन के लिए हर महीने धन राशि प्रदान करती हैं। ताकि उनका जीवन सही तरीके से व्यापन हो सके और उन पर आर्थिक कष्ट न आये।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार कई तरह की पेंशन योजनाओ को जरुरतमंदो तक पंहुचा रही हैं। यह पेंशन कुछ इस प्रकार हैं मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना इतियादी पेंशनो को शामिल किया गया हैं।
राजस्थान शाला दर्पण रजिस्ट्रेशन क्या हैं?
इन सभी पेंशनो के माध्यम से राज्य सरकार जरुरत मंदो की सहयता कर रही हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Rajssp Yoajana से जुडी सारी जानकारिया प्रदान करेंगे ताकि आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सके और इस योजना का फायदा उठा सके।
Contents
Rajasthan Social Security Pension (Rajssp) 2021
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के अंतर्गत राज्य सरकार बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ के जीवन व्यापन के लिए पेंशन दे कर उनकी सहयता प्रदान कर रही हैं। Rajssp के अंतर्गत इस योजना में आने वाले लाभार्थियों को पेंशन की रकम उनके बैंको के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी। Rajasthan Social Security Pension (Rajssp) योजना राजस्थान के अंतर्गत रज्य सरकार सभी जाति और वर्ग(सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ) के पुरुष और महिलाओ को उनकी उम्र के हिसाब से राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana 2021 के अंतर्गत राजस्थान सरकार 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओ और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पुरुषो और साथ के 75 साल से कम के पुरुष और महिलाओ को राजस्थान सरकार प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि प्रदान करेगी। और वही 75 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्ग पुरुषो और महिलाओ को राज्य सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्रदान करेगी।
Rajasthan Vridhavastha Pension Scheme
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के अंतर्गत रज्य सरकार लाभार्थी को धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने वार्षिक आय सिमा 48 ,000 रूपये रखी गयी हैं। इस योजना के अंतगत सिर्फ वही पेंशन प्राप्त कर सकता हैं जिसके वार्षिक आय 48 ,000 है।
Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2021 के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिलाओ को शामिल किया गया हैं। Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana अंतर्गत राज्य सरकार 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष से कम तक की महिलाओ को प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन राशि प्रदना करेगी। और वही 55 वर्ष से अधिक मगर 60 वर्ष से कम आयु वाली निराश्रित विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रुपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी।
और अगर हम बात करे 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 वर्ष से कम आयु महिलाओ को राज्य सरकार पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1000 रुपये प्रदान करेगी। 75 वर्षा और उससे अधिक आयु वाली ऐसी महिलाओ को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी।
अपने खेत का भू नक्शा कैसे देखे?
राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना
Rajasthan Ekal Nari Pension Yojana के अंतर्गत लाभार्थी की वार्षिक आय 48 , 000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वह राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी इस योजना के अंदर आते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करदे। और Rajasthan Ekal Nari Pension Yojana का भरपूर फायदा उठाइये।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने उन सभी लोगो को शामिल किया हैं जो 40 % या इससे अधिक निशक्तता से ग्रसित होंगे जैसे की प्राकृतिक रूप से बोने लोग जो- 3 फिट 6 इंच से कम हाइट के होते हैं इसके अलावा हिजडापन से ग्रसित इतियादी।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार 55 साल से कम आयु की महिला तथा 58 साल से कम आयु के पुरुषो को 750 रूपये की धन राशि प्रदान की जाएगी। और वही 55 वर्ष और अधिक आयु की महिला तथा 58 वर्ष या इससे अधिक पुरुषो को राजस्थान सरकार प्रतिमाह 1000 रुपये की धनराशि प्रदान करेगी।
75 वर्ष या इसे अधिक आयु वाले लाभार्थी को सरकार प्रतिमाह 1250 रूपये प्रदान करेगी। और कुष्ठरोग मुक्त सभी उम्र के पुरुष और महिलाओ को 1500 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत किसानो को हर महीने पेंशन देने के लिए घोषणा की हैं। जिसके अंतर्गत 5 वर्ष या इससे अधिक छोटे और सीमांत कृषक महिलाओ कोतथा 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुषो को राजस्थान सरकार पेंशन के रूप में हर महीने 750 रूपये की राशि प्रदान करेगी। वही अगर हम बात करे 75 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओ और पुरुषो को हर महीने 1000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
Rasthan Social Security Pension (Rajssp) के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता हैं?
• आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य हैं।
• आधार कार्ड
• अड्रेस प्रूफ
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
Rajssp Portal के माध्यम से पात्रता की जांच कैसे करे?
आप आसानी से Rajssp Portal (rajssp raj nic in) के माध्यम से पेंशन के लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं।
• सबसे पहले आपको Rajssp पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट (rajssp raj nic in) पर जाना होगा।

• आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको eligibility criteria के विकल्प के ऊपर क्लिक करना हैं।
• जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको Pensioner eligibility through criteria वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
• इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर सामने आएगा आपको इस फॉर्म के अंदर पूछी गयी सारी जानकारिया सही-सही भरना हैं। जानकारिया भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर दें हैं।
• अब आप आसानी से पात्रता की जांच कर सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप राजस्थान से हैं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत एलिजिबिलिटी पर खरे उतारते हैं तो आप Rajssp 2021 के लिए आवेदन दे सकते हैं उसके लिए सर्वप्रथम आपको emitra और SSOID Portal पर Registration करवाना होगा। इसके अलावा आप आपके करीबी ई मित्रा तथा पब्लिक SSO center पर भी जाकर आवेदन दे सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना उद्देश्य
RAJSSP इस योजना का मुख्या उद्देश्य के रूप में राज्य के तलाकशुदा, वृद्धजन और निराश्रित विधवा लोगो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो भी लोग इन वर्गों में आएँगे उनको उनकी माहसिक जीविका चलने के लिए पेंशन दिया जाएगा राजस्थान सरकार द्वारा। तो इस योजना के जरिये सरकार इन वर्गो के लोगो को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है।
विभिन्न वर्गो के हिसाब से पेंशन राशि
पेंशन योजना | पेंशन राशि |
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | 75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/- |
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना | 18 से 55 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹500/-55 से 59 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹750/-60 वर्ष से 74 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1500/- |
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | 55 वर्ष से नीचे की महिला के लिए तथा 58 वर्ष से नीचे के पुरुष के लिए- ₹750/-55 वर्ष या फिर उससे ऊपर की महिला के लिए तथा 58 वर्ष या फिर उससे ऊपर के पुरुष के लिए- ₹1000/- (75 वर्ष तक)75 वर्ष तथा उससे ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1250/-लेप्रोसी फ्री लाभार्थियों के लिए- ₹1500/- |
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना | 75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/- |
RAJSSP से लोगो को क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग विसधवा, बुजुर्ग, तलाकशुदा आदि वर्ग से सम्बंधित है उन सबको इस योजना में शामिल किया जाएगा और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी ताकि वे लोग अपना मासिक गुजर बसर आसानी से कर सके बिना किसी भी परेशानी या दिक्कत के।
राजस्थान सरकार वे सरे लोग जो भी इन वर्गो में आए रहे होंगे उन सबके बैंक अकाउंट में सीधा पैसे पूछा देंगे जिससे की वे लोग बड़े हे आराम से काम चला सके। मगर अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको राजस्थान का मूल्य निवासी होना अनिवार्य है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 के दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- पते का सबूत
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर