सारथी परिवहन सेवा: Sarthi Parivahan Sewa Driving Licence 2023, E-Sarathi

Sarathi Transport Service Driving License | Sarathi Transport Services 2023 | Sarthi Parivahan Sewa Status | Vahan Sarathi | Apply For Driving License | Sarathi Portal Login | sarathi.parivahan.gov.in | E Sarathi | Sarathi RTO | Sarathi 4 Parivahan Sewa | mparivahan app  | Parivahan Department | Sarthi Parivahan Sewa Hindi | Sarthi Parivahan Sewa Duplicate License

भारत में डिजिटल अभियान के आने के बाद देश में डिजिटल का महत्व काफी बड़ा हैं। डिजिटल माध्यम के कारण आज घर बैठे हम कई सारे काम कर सकते हैं जैसे की खाना आर्डर करना, शॉपिंग करना, टिकट बुक करना, किसी को पेमेंट ट्रांसफर करना इतियादी। इसके साथ ही सबसे ज्याद फायदा हमे केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चालयी जा रही योजनाओ का लाभ लेने में मिल रहा हैं।

आज हम ऐसी ही एक सेवा के बारे में बात करेंगे जो डिजिटल माध्यम होने के बाद भारत के नागरिको को बहुत फायदा पंहुचा रही हैं। इस सेवा का नाम हैं Sarthi Parivahan SEVA जो sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल के माध्यम से हमे कई सारी सेवाएं प्रदान करती हैं।

अगर आप Driving Licence के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं या फिर परिवहन सेवा से जुडी अन्य सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक। क्योकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपको सारथी परिवहन सेवा (Sarthi Parivahan Seva)से जुडी कई सारी जानकारिया आपके साथ शेयर करेंगे।

यह भी जाने: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021

Contents

Sarthi Parivahan Sewa

Sarthi Parivahan Sewa

जैसा की हम सभी जानते ही हैं की ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरुरी हैं और एक लीगल दस्तावेज का काम भी करता हैं। ड्राइविंग लइसेंस सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जारी किये जाते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता हैं जो लोग ड्राइविंग जानते हैं। और बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव करने पर जुर्माना भुगतना पड़ता हैं।

अगर आपके पास Driving Licence नहीं हैं तो आप ड्राइव नहीं कर सकते हैं। इसीलिए जिन लोगो को ड्राइविंग करना आती हैं उन लोगो का Driving Licence आसानी से बन जाए इसके लिए एक पोर्टल की शुरुआत की हैं।

Sarthi Parivahan Sewa  भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल हैं जिसके माध्यम से अगर कोई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहे तो आसानी से बनवा सके। सारथी परिवहन सेवा पोर्टल के आने के बाद समय और पेसो की भी बचत हुयी हैं। क्योकि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको बार-बार RTO जाने की जरुरत नहीं हैं और ना ही घंटो लाइन में खड़े रहने की।

Sarthi Parivahan Sewa  के माध्यम से अब आप घर बैठे की Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आगे हम आपको बतायेगे की आप किस तरह से sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर लाइसेंस संभंधित सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी जाने: Aadhar PVC क्या हैं?

Sarthi परिवहन मुख्य हाइलाइट

आर्टिकल का नामSarthi Parivahan Sewa 2023
किसके द्वारा शुरू किया गया?भारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यभारत के नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग
लाइसेंस बनाने में मदद करना।
आधिकारिक वेबसाइटयह देखे

ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

Driving Licence कई प्रकार के होते हैं जैसे की:-

  • Learner’s licence
  • Permanent driving licence for private vehicles
  • Permanent driving licence for commercial vehicles
  • International driving permit

इनके अलावा भी कई अन्य प्रकार के भी ड्राइविंग लाइसेंस होते हैं जैसे की MC 50cc, FVG इतियादी।

Sarthi Parivahan Sewa Service के फायदे क्या हैं?

Sarthi Parivahan Portal के कई सारे फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं सारथी परिवहन सेवा पोर्टल के फायदों के बारे में:-

  • आप Sarthi Parivahan Sewa के माध्यम से आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार एवं भारत के नागरिको के बिच ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पारदर्शिता आयी हैं।
  • Sarthi पोर्टल बहुत ही लाभकारी सभी हो रहा हैं क्योकि इससे समय एवं पैसे की भी बचत हो रहे हैं। और इसके साथ ही पेपरवर्क काम हो रहा हैं और डिजिटल माध्यम को बढ़ावा।
  • ड्राइविंग लइसेंस एक तरह का आइडेंटिफिकेशन प्रूफ का भी काम करता हैं।
  • Vahan Sarathi Driving Licence आपको पासपोर्ट या कोई अन्य दस्तावेज बनवाना हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस आपकी सहायता करता हैं।

Also know: One Country One Ration Card Scheme Online Application

Required Documents and Eligibility

आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता जो sarathi.parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए जरुरी हैं:-

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देना वाला भारत का ही नागरिक होना चाहिए।
  • अड्रेस प्रूफ, जिसमे आप राशन कार्ड/इलेक्ट्रिसिटी बिल/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पानी का बिल इनमे से कोई एक दे सकते हैं।
  • आयु प्रमाण पत्र जिसमे आप जन्म प्रमाण पत्र/आयु प्रमाण पत्र/ 10वी कक्षा की मार्कशीट इतियादी दे सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर जो चालू हो ताकि समय-समय पर आपको SMS के जरिये जानकारिया मिलती रहे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • Signature

Sarthi Parivahan Sewa पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पात्र हैं और सारथी परिवहन सेवा के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और आसानी से sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply करे:-

  • सर्वप्रथम आपको Sarthi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाना हैं।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने सारथी सेवा का होमपेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही निचे की साइड अपने राज्य का चुनना हैं।
  • जैसे ही आप अपने राज्य को चुनेगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
    • Apply Learner Licence
    • Apply Driving Licence
    • Application Status
    • Check Payment Status
    • Upload Documents
    • Fee Payments
    • Appointment
    • DL Services

इतियादी। अब आपको इस ऑप्शन में से Apply Driving Licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Sarthi Parivahan Sewa
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको आवेदन देने के स्टेजेस के बारे में बताया जाएगा। अब आपको यह पढ़कर Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।
Sarthi Parivahan Sewa PORTAL
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको  Learner Licence Number और Date Of Birth भरना हैं।
  • सभी चीजे भर जाने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Driving Licence Apply करने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारियों को सही-सही भरना हैं।
  • सारी जानकारिया जब सही से भरा जाए तो आपको मांगे गए दस्तावेज अटैच करना हैं।
  • दस्तावेजों के साथ आपको आपके हस्ताक्षर भी अटैच करना हैं।
  • अब बारी आती हैं DL Test Slot Booking की जो कुछ ही राज्य के लिए एप्लीकेबल हैं।
  • इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस फीस सबमिट करना हैं।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म की एक रिसीट प्रिंट कर सकते हैं।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से Sarthi Parivahan Portal पर आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Also know:  How to book Indane Gas

New Learner’s Driving Licence के लिए कैसे अप्लाई करे?

अगर आप sarathi website पर New Learner’s Driving Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa/sarathi website की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Sarthi Parivahan Portal का होम पेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर आपको आपकी स्टेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन देगा।
  • अब आपको आपकी स्टेट को सेलेक्ट करना हैं।
  • जैसे ही आप आपकी स्टेट सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Apply Learner Licence पर क्लिक करना हैं।
  • Apply Learner Licence पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की Learner Licence बनाने के लिए कितनी स्टेजेस आपको Sarthi Parivahan Vibhag Portal पर फॉलो करना होगी।
  • आपको अब Continue वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

Stage:- 1 Fill LL Application Form On Sarthi Parivahan Sewa

Sarthi PORTAL
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे:-
    • Applicant does not hold Driving/ Learner Licence
    • Applicant holds Driving Licence, Enter DL Number
    • Applicant holds Learner Licence, Enter LL Number
    • आपके इन तीनो ऑप्शन मे से Applicant does not hold Driving/ Learner Licence ऑप्शन को चुनना हैं।
    • और पूछी गयी सारी जानकारिया भर कर saarthi parivahan portal दर्ज करना हैं।
    • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
    • क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगे।

Stage:- 2 Upload Photograph and Signature

  • जब आप Saarthi Parivahan Seva पर दस्तावेज अपलोड करदे तो इसके बाद आपको आपके फोटो एवं सिग्नेचर भी अपलोड करना हैं।

Stage:-3 Upload Documents

  • इसके बाद बारी आती हैं दस्तावेजों को अपलोड करने की इसमें आपसे मांगे गए सारे दस्तावेजों को सारथि परिवहन पोर्टल पर अपलोड करना हैं।

Stage:- 4 Fee Payment On Sarthi Parivahan Sewa

  • इस वाले स्टेज पर आपको पेमेंट करना होगा। आप इस वाले स्टेज पर लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस ऑनलाइन माध्यम से ज़मा करना होगा।

Stage:- 5 Verify The Pay Status

  • अब आपको sarthi parivahan portal पर पेमेंट स्टेटस को वेरीफाई करना हैं और रसीद का प्रिंटआउट अपने पास रख लेना हैं।

Stage:- 6 LL Slot Book

  • इस वाले स्टेज पर आपको LL SLOT BOOK करना होगा।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से अपने घर बैठे-बैठे ही Sharthi Portal पर आसानी से New Learner’s Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Sarthi Parivahan Sewa Driving License Status

अगर आप Sarthi Parivahan Sewa पर आपके द्वारा दिए गए आवेदन का स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको सारथी परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा जहा पर आपको आपका अपना रज्या चुनना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब आपको इन ऑप्शन में से Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
 View Driving Licence Status
  • इस पेज पर आपसे Application Number एवं Date of Birth मांगी जायेगी।
  • आपको यह दोनों जानकारिया सही-सही भरना हैं और इसके साथ ही कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।
  • सबमिट करते ही आपके सामने Driving Licence Status खुल कर आ जायेगा।

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से Sarthi Parivahan Seva पर Driving Licence Status देख सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन माध्यम से बनवाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से बनवा सकते हैं इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके को अपनाना पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं आसान शब्दों में की आप किस तरह ऑफलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी RTO office पर जाना होगा।
  • वहा पर जाने के बात आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा जो आपको RTO office से लेना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को पूरा भरना हैं और लाइसेंस फीस के साथ जमा करवा देना हैं।
  • अब आपको ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट दे दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको दिए गए ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट डेट पर जाकर टेस्ट पास करना होंगे।

सारथी परिवहन सेवा (Sarathi Parivahan Portal) Services

sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल पर कई सारी सर्विसेज दी जाती हैं जैसे की:-

  • Apply For New Licence
  • Renewal of Driving Licence
  • Apply For Learner’s Licence
  • Additional Endorsement to Driving Licence
  • Issue of PSV badge to a driver
  • Replacement of DL
  • Endorsement to Drive Hazardous Material
  • Change of Name in DL
  • Issue of NOC
  • Change if an address in Driving Licence
  • Change if Biometrics in DL
  • Cancellation of NOC
  • Endorsement to Drive in Hill Region
  • DL extract
  • AEDL for Defence DL Holder
  • Issue International Driving Permit
  • Change of Date of Birth in DL
  • Surrender of PSV/COV Badge
  • COV conversion

ड्राइविंग लाइसेंस को Renew कैसे करे?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को Renew करवाना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गये तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस को Renew करवाने के लिए DL Renewal Application Form भरना होगा।
  • तो इसके लिए आपको RTO office में जाकर DL Renewal Application Form लेना होगा।
  • फॉर्म लेनी के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारिया भरनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, अड्रेस इतियादी।
  • फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • अब आपको इस फॉर्म को में फीस के साथ सबमिट कर देना है।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस Renew करवा सकते हैं।

Duplicate Driving Licence क्या हैं?

अगर आपके पास पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस हैं और वह ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो जाए, फट जाए या फिर घूम हो जाए उस केस में आप RTO Office जाकर या sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल की मदद से आसानी से Duplicate Driving Licence बनवा सकते हैं।

Duplicate Driving Licence बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज?

अगर आप Sarthi Parivahan Sewa के माध्यम से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिए गए दस्तावेज होना चाहिए। तो जान लेते हैं कौन-कौन से वह दस्तावेज हैं:-

  • आवेदन फॉर्म LLD (ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लिकेट के लिए नुकसान या क्षति की सूचना के लिए)
  • फर्स्ट इंस्टेंस रिपोर्ट (एफआईआर) या लाइसेंस की एनसीआर, खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में।
  • मूल लाइसेंस (फटा हुआ या गला हुआ लाइसेंस अगर आपके पास हो)
  • मूल ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी (अगर आपके पास हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अड्रेस प्रूफ
  • आयु प्रमाण का दस्तावेज

मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो Online Duplicate Driving Licence के लिए कैसे अप्लाई करे?

अगर आप ऑनलाइन sarthi parivahan sewa के माध्यम से Duplicate Driving License के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को स्टेप वाइज फॉलो करना होगा:-

 sarthi parivahan sewa portal
  • सर्वप्रथम आपको Sarthi Parivahan Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने सारथि परिवहन विभाग पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको निचे की तरफ, आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य को सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर ऊपर की तरफ आपको Driving Licence का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन के अंदर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की:-
    • New Driving Licence
    • Services On DL (Renewal/Duplicate/AEDL/Others)
    • DL Club
    • Print Driving Licence
    • DL Extract Reprint
    • Online PSV Badge Test
    • Display IDP Detail
    • Driving Licence Test Sheet
  • इन विकल्पों मे से आपको Services On DL (Renewal/Duplicate/AEDL/Others) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने sarthi sewa का एक नया पेज ओपन होगा।
Sarthi Parivahan Vibhag
  • अब आपको इस पेज में बताए गयी जानकारियों को पड़ना हैं और Continue बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके पास एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे दी गयी जानकारिया भरनी होगी:-
    • Driving Licence Number
    • Date of Birth
    • Category of the Driving Licence Holder {Select only if the Driving Licence Holder belongs( Ex-Servicemen / Repatriate / Refugees / Diplomats (Foreigner) / Foreigners (But not Diplomats) / Physically Challenged )}
    • State
    • RTO
  • आपको ये सारी जानकारिया एक-एक कर भरना हैं।
  • भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड एंड पेमेंट करना होगा।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से sarthi parivahan vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट पर Duplicate Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी जाने: PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi

Offline Duplicate Driving Licence के लिए कैसे अप्लाई करे?

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या फट गया हैं और अगर आप ऑफलाइन माध्यम से Duplicate Driving Licence के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको अपने RTO office जाना हैं।
  • वहा जाने के बाद आपको Application LLD फॉर्म लेना हैं।
  • अब आपको इस फॉर में पूछी गयी सारी जानकारियों को भरना हैं।
  • इसके बाद अगर आपके पास ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस हैं तो आपको वह इस फॉर्म के साथ अटैच करना हैं या फिर फोटो कॉपी।
  • अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने के केस में एफआईआर की कॉपी आपको इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगी।
  • अब आपको एप्लीकेशन फीस सबमिट करना होगी।
  • अब आपको फॉर्म एवं बाकी दस्तावेज RTO office में जमा करवाना होंगे।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से ऑफलाइन Duplicate Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं और Duplicate Driving Licence बनवा सकते हैं।

FAQs

What is the validity of my duplicate driving license?

The Duplicate Driving License made by you is the same as the original license. Neither does it have any special validity. Basically, the validity of a driving license is up to 20 years or 50 years of age, whichever is earlier.

What information do we have to give while filling the duplicate driving license application form?

While filling the Duplicate Driving License Form, you will have to fill in the following information: –
1. Your full name and address
were written in the original driving license.
2. You have to tell in the driving license application form why you are applying for a duplicate license and whether your driving license has been stolen, ripped off, or have been lost.
3. Apart from this, you have to fill in basic information such as vehicle class, driving license number, expiry date, etc.
4. You must declare in this form that your driving license has not been seized by any authority.
5. After this, you will have to sign the Duplicate Driving License Form and write the date and place.

Can I apply for a duplicate learner’s driving license?

Yes, of course, you can apply for a duplicate learner’s driving license very easily and get more like this.

Do I have to take a driving test if I am applying for a duplicate driving license?

No, in this case you are not required to take a driving license test.

I am a resident of Lucknow and I have got my license from here but now I have come to Mumbai and my license has turned around here, can I get a duplicate driving license from RTO Office in Mumbai.

No, you cannot get a duplicate license from RTO Office in Mumbai, for this, you will have to go to Lucknow and talk to that RTO Office.

In what circumstances can a duplicate driving license be applied?

You can apply under the following circumstances by going to the offline RTO Office or with the help of the online Sarthi Parivahan portal.
1. If the photo in the driving license needs to be changed.
2. If your driving license is destroyed or stolen.
3. If your driving license is completely torn or burnt.

Sarthi Parivahan Sewa से Driving Licence प्रिंट कैसे करे?

अगर आप ऑनलाइन Sarthi Parivahan पोर्टल ले माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको निचे बताया गया तरीका फॉलो करना होगा:-

  • सर्वप्रथम आपको Sarthi Parivahan Sewa पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस पोर्टल पर जायेगे तो आपके सामने सारथि परिवहन पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होमपेज पर आपको आपका रज्य चुनना होगा।
 sarthi parivahan sewa
  • जैसे ही आप आपका राज्य चुनेगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको ऊपर की साइड Driving Licence का ऑप्शन दिखाई देगा और इस ऑप्शन के अंदर क्यों इस प्रकार दूसरे विकल्प दिखाई देंगे:-
    • New Driving Licence
    • Services On DL (Renewal/Duplicate/AEDL/Others)
    • DL Club
    • Print Driving Licence
    • DL Extract Reprint
    • Online PSV Badge Test
    • Display IDP Detail
    • Driving Licence Test Sheet
  • आपको इन ऑप्शन मे से Print Driving Licence का ऑप्शन चुनना हैं।
  • इसके बाद Sarthi Parivahan sewa पोर्टल पर ही एक नया पेज ओपन होगा।
  • आपको इस पेज पर आपका एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म तारीख डालना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आप आसानी से Sarthi Portal से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट कर सकते हैं।

Driving Licence में Mobile Number Update कैसे करे?

अगर आप सारथि पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने सारथि परिवहन ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज पर आपको अपनी स्टेट का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप आपकी स्टेट को चुनेगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Update Mobile Number वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Select Criteria के अंदर तीन विकल्प दिखाई देंगे:-
    • Learner License
    • Driving License
    • Conductor License
  • इन तीनो विकल्पों मे से आपको Driving License वाले विकल्प को सेलेक्ट करना हैं।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की
    • Licence Issue Date
    • DL Number
    • Date of Birth
  • आपको इन तीनो ऑप्शन में जानकारिया भरनी हैं और इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारिया भरनी होगी।

Driving Licence Extract Reprint कैसे करे?

अगर आप sarathi parivahan portal से Driving Licence Extract Reprint करवाना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

Sarathi पोर्टल
  • सर्वप्रथम आपको सारथि परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर जाने के बाद आपको आपका राज्य चुनना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Sarathi पोर्टल पर नया पेज खुलता हुआ दिखाई देगा।
  • आपको इस पेज पर ऊपर की तरफ ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिखाई देगा। और इस ऑप्शन के अंदर कई अन्य विकल्प आपको दिखाई देंगे जैसे की:-
    • New Driving Licence
    • Services On DL (Renewal/Duplicate/AEDL/Others)
    • DL Club
    • Print Driving Licence
    • DL Extract Reprint
    • Online PSV Badge Test
    • Display IDP Detail
    • Driving Licence Test Sheet
  • आपको इन विकल्पों मे से DL Extract Reprint वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप DL Extract Reprint ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर Application No. दर्ज करना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आप आपकी स्क्रीन पर सारी जानकारिया देख सकते हैं।

यह भी जाने:- बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Enquiry Driving Licence Test Slot की प्रोसेस क्या हैं?

  • सबसे पहले आपको sarathi parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • इस होमपेज पर आपको आप जिस राज्य से आते हैं उस राज्य को चुनना हैं।
  • अब आपके सामने सारथी परिवहन पर ही नया पेज दिखाई देगा।
  • इस पेज पर आपको ऊपर की तरफ आपको Appointment का ऑप्शन दिखाई देगा और इस ऑप्शन के अंदर आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे:-
    • Slot Booking LL Test
    • Slot Booking DL Test
    • Slot Booking DL Services
    • Enquiry LL Test Slot
    • Enquiry DL Test Slot
    • Enquiry On DL Services Test Slot
    • Cancel LL Test Slot
    • Cancel DL Test Slot
    • Cancel DL Services Slot
  • आपको इन ऑप्शन मे से Slot Booking DL Test वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारिया दर्ज करना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।

Driving Licence Test Slot को कैंसिल करने की क्या प्रक्रिया हैं?

अगर आप Driving Licence Test Slot को sarthi sewa Portal के माध्यम से कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको सारथि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • सारथि परिवहन पोर्टल के इस होमपेज पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना हैं।
  • जैसे ही आप आपका स्टेट सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Appointment वाली टैब पर क्लिक करना हैं,जैसे ही आप इस टैब पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार विकल्प दिखाई देंगे:-
    • Slot Booking LL Test
    • Slot Booking DL Test
    • Slot Booking DL Services
    • Enquiry LL Test Slot
    • Enquiry DL Test Slot
    • Enquiry On DL Services Test Slot
    • Cancel LL Test Slot
    • Cancel DL Test Slot
    • Cancel DL Services Slot
  • इन ऑप्शन मे से आपको Cancel DL Test Slot पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गयी सारी जानकारिया भरना होगी।
  • जब सारी जानकारिया भरा जाए तो आपको कैप्चा कोड भरना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस तरह आप आसानी से Driving Licence Test Slot की प्रक्रिया अपना सकते हैं।

New Conductor Licence के लिए Sarathi Sewa पर अप्लाई कैसे करे?

अगर आप सारथी परिवहन सेवा पोर्टल पर New Conductor Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको सारथि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वह जाने के बाद आपको पोर्टल का होम पेज दिखाई देगा।
  • आपको इस होमपेज पर आपकी स्टेट को चुनना हैं।
  • जैसे ही आप आपकी स्टेट का चुनाव करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Conductor License की टैब दिखाई देगी और इस टैब के अंदर निम्नलिखित विकल्प दिखेंगे:-
    • New Conductor Licence
    • Temporary Conductor Licence
    • Services On Conductor Licence
    • Online Conductor Licence Test
    • Print Conductors Licence
    • Regularize Provisional CL
  • आपको इन ऑप्शन मे से New Conductor Licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Sarthi Parivahan Vibhag पोर्टल पर एक नया पेज खुलता हुआ दिखाई देगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन जमा करने के स्टेजेस के बारे में बताया जाएगा। आपको यह स्टेजेस ध्यानपूर्वक पढ़ लेना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
Sarathi Sewa Portal
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर New Conductor Licence का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारिया भरना हैं जैसा की आधार नंबर, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फ़ोन नंबर, एड्रेस, मेडिकल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट इतियादी।
  • फॉर्म जब भरा जाए तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको मांगे गए जरुरी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करना होगी।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आपका फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना होंगे।
  • अब आपको फीस जमा करना होगी।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से New Conductor Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Temporary Conductor Licence के लिए अप्लाई कैसे करे?

अगर आप Temporary Conductor Licence के लिए Sarthi Parivahan Sewa Portal पर अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे:-

  • सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस पेज पर आपकी स्टेट को सेलेक्ट करना हैं।
  • जैसे ही आप स्टेट सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Conductor License की टैब दिखाई देगी और इस टैब के अंदर निम्नलिखित विकल्प दिखेंगे:-
    • New Conductor Licence
    • Temporary Conductor Licence
    • Services On Conductor Licence
    • Online Conductor Licence Test
    • Print Conductors Licence
    • Regularize Provisional CL
  • आपको इन ऑप्शन में से Temporary Conductor Licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन आएंगे जिसे आपको पढ़ लेना हैं और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सारी जकारिया भरना हैं जैसे की आधार नंबर, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फ़ोन नंबर, एड्रेस, मेडिकल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट इतियादी।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको मांगे गए सरे दस्तावेजों की फोटो कॉपी Sarthi Parivahan vibhag portal पर अपलोड करना होगी।
  • इसके बाद आपको फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना होंगे।
  • अब आपको फीस जमा करनी होगी।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से Temporary Conductor Licence के लिए Sarthi Parivahan Portal पर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी जाने:  उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Online RC Status कैसे पता करे?

अगर आप Online माध्यम से RC Status पता करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सर्वप्रथम आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आपको निचे की तरफ आरसी स्थिति (RC Status) का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको व्हीकल के नंबर एंटर करना हैं और कैप्चा कोड डाल कर वाहन सर्च पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन के पर RC Status आजायेगा।

ऑनलाइन क्लास ऑफ़ व्हीकल्स कैसे ऐड करे?

अगर आप sarthi पोर्टल पर ऑनलाइन क्लास ऑफ़ व्हीकल ऐड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको सारथि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वह जाने के बाद आपको पोर्टल का होम पेज दिखाई देगा।
  • आपको इस होमपेज पर आपकी स्टेट को चुनना हैं।
  • जैसे ही आप आपकी स्टेट का चुनाव करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज पर Add Class of Vehicles ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application Number और Date of Birth करना हैं।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने क्लास ऑफ़ व्हीकल्स ऐड करने का विकल्प आजायेगा।

All Driving License Form, Motor vehicles Dealer Related Form Download

अगर आप परिवहन से से संभंधित किसी भी फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:-

S.NoForm CategoryForm NoDescription
1Driving LicenseForm 1Application – cum – Declaration as to Physical Fitness
 Driving LicenseForm 1 AMedical Certificate
2Driving LicenseForm 2Form of Applicant for the Grant of Learner’s Licence
3Driving LicenseForm 3Learner’s Licence
4Driving LicenseForm 4Form of Applicant for Licence to Drive a Motor Vehicle
 Driving LicenseForm 4 AForm of Application for issue of international driving permit to drive a motor vehicle in other countries
5Driving LicenseForm 5Driving Certificate issued by Driving School of Establishments
6Driving LicenseForm 6Form of Driving License
 Driving LicenseForm 6 AInternational Driving Permit
7Driving LicenseForm 7Form for Driving Licence (Laminated / Smart Card Type)
8Driving LicenseForm 8Application for the Addition of a New Class of Vehicle to a Driving Licence
9Driving LicenseForm 9Form of Application for the Renewal of Driving Licence
10Driving LicenseForm 10State Register of Driving Licence
11Driving LicenseForm 11Form of Licence for the Establishment of a Motor Driving School
12Driving LicenseForm 12Form of Application for a Licence to Engage in the Business of Imparting Instructions in Driving of Motor Vehicles
13Driving LicenseForm 13Form of Application for Renewing a Licence to Engage in the Business of Imparting Instructions in Driving of Motor Vehicles
14Driving LicenseForm 14Register showing the Enrolment of Trainee(s) in the Driving School Establishments
15Driving LicenseForm 15Register Showing the Driving Hours spent by a Trainee
16Motor vehicles Dealer RelatedForm 16Form of Application for Grant or Renewal of Trade Certificate
17Motor vehicles Dealer RelatedForm 17Form of Trade Certificate
18Motor vehicles Dealer RelatedForm 18Intimation of Loss of Destruction of a Trade Certificate and Application for Duplicate
19Motor vehicles Dealer RelatedForm 19Register to be maintained by the Holder of Trade Certificate
20Vehicles RelatedForm 20Application for Registration of a Motor Vehicle
21Vehicles RelatedForm 21Sale Certificate
22Vehicles RelatedForm 22Certificate Road-Worthiness
 Vehicles RelatedForm 22 ACertificate of Compliance with Pollution Standards, Safety Standards of Components and Road Worthiness (for Vehicles where body is Fabricated Separately)
23Vehicles RelatedForm 23Certificate of Registration
 Vehicles RelatedForm 23 ACertificate or Registration (in Electronic Medium as Smart Card, etc.)
24Vehicles RelatedForm 24Registration of Motor Vehicle
25Vehicles RelatedForm 25Form of Application for Renewal of certificate of Registration of Motor Vehicle, other than a Transport Vehicle
26Vehicles RelatedForm 26Application for the Issue of Duplicate Certificate of Registration
27Vehicles RelatedForm 27Application for Assignment of New Registration Mark to a Motor Vehicle
28Vehicles RelatedForm 28Application and Grant of No Objection Certificate
29Vehicles RelatedForm 29Notice of Transport of Ownership of a Motor Vehicle
30Vehicles RelatedForm 30Application for Intimation and Transfer of Ownership of a Motor vehicle
31Vehicles RelatedForm 31Application for Transfer of Ownership in the Name of the person Succeeding to the Possession of the Vehicle
32Vehicles RelatedForm 32Application for Transfer of Ownership in case of a Motor Vehicle Purchased or Acquired in Public Auction
33Vehicles RelatedForm 33Intimation of Chang of Address Recording in the Certificate of Registration and Office Record
34Vehicles RelatedForm 34Application for Making an Entry of an Agreement of Hire-Purchase / Lease / Hypothecation Subsequent to Registration
35Vehicles RelatedForm 35Notice of Termination of an Agreement of Hire-Purchase / Lease/ Hypothecation
36Vehicles RelatedForm 36Application for Issue of a Fresh Certificate of Registration in the Name of the Financer
37Vehicles RelatedForm 37Notice to the Registered Owner of the Motor Vehicle to Surrender The Certificate of Registered for Cancellation and issue of fresh Registration Certificate in the Name of the Financier.
38Vehicles RelatedForm 38Certificate of Fitness (Applicable in the case of Transport Vehicles only)
 Vehicles RelatedForm 38 AReport of Inspection
39Vehicles RelatedForm 39Form of Letter of Authority issued to an Authorised Testing Station
40Vehicles RelatedForm 40Application Form for Grant or Renewal of letter of authority
41Vehicles RelatedForm 41State Register of Motor Vehicles
42Vehicles RelatedForm 42Form of Application for Registration of Motor Vehicle by or on Behalf of a Diplomatic/Consular Officer
43Vehicles RelatedForm 43Certificate of Registration of a Motor Vehicle belonging to a Diplomatic of Consular Officer
44Vehicles RelatedForm 44Intimation of Changes of State of Residence and application for Assignment of Fresh Registration mark by or on behalf of a Diplomatic of Consular Officer
45Permit RelatedForm 45Application for Grant of Permit in Respect of Tourist Vehicle
46Permit RelatedForm 46Form of Application for Grant of Authorisation for Tourist Permit or national Permit
47Permit RelatedForm 47Authorisation for Tourist Permit or National Permit
48Permit RelatedForm 48Application for the Grant of National Permit
49Vehicles RelatedForm 49Omitted
50Vehicles RelatedForm 50Bill of Lading
51Vehicles RelatedForm 51Certificate of Insurance – See rule 141
52Vehicles RelatedForm 52Cover Note
53Vehicles RelatedForm 53Certificate in Respect of Exemption of Motor vehicle from Insurance
54Vehicles RelatedForm 54Accident Information Report
55Vehicles RelatedForm 55Application for the approval of a Foreign Insurer
56Vehicles RelatedForm 56Notice to cease to Act as Guarantor
57Vehicles RelatedForm 57Certificate for foreign Insurance
58Vehicles RelatedForm 58Endorsement on certificate of foreign Insurance
Source

 mParivahan App कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप mParivahan App डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर आपके डिवाइस में ओपन करना होगा।
  • ओपन करने के बाद आपको mParivahan App सर्च बॉक्स में एंटर करना होगा।
mParivahan App
  • इसके बाद mParivahan App आपके सामने दिखाई देखि।
  • अब आप इस एप्लीकेशन के बारे में पढ़ सकते हैं और इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

इस तरह आप बड़े ही आसानी से mParivahan App को डाउनलोड कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का शुल्क parivahan.gov.in के अनुसार

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का शुल्क और इसके अलावा अन्य शुल्क से संबंधित जानकारिया कुछ इस प्रकार हैं:-

1वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए फॉर्म 3 में शिक्षार्थी का लाइसेंस जारी करनारु. 150.00 / –
2जैसा कि मामला हो, शिक्षार्थी का  RC Status परीक्षण शुल्क या पुनरावृत्ति परीक्षण शुल्करु. 50.00 / –
3परीक्षण के लिए, या दोहराने के लिए, जैसा कि मामला हो सकता है, ड्राइव करने के लिए क्षमता के (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए)रु. 300.00 / –
4ड्राइविंग लाइसेंस जारी करनारु. 200.00 / –
5अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करनारु. 1000.00 / –
6ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वाहन के दूसरे वर्ग को जोड़नारु. 500.00 / –
7ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरणरु. 200.00 / –
8एक ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण जिसके लिए अनुग्रह अवधि के बाद आवेदन किया जाता हैरु. 300.00 / – (प्रत्येक वर्ष की देरी के लिए अतिरिक्त शुल्क (प्रत्येक वर्ष की देरी के लिए या अनुग्रह अवधि की समाप्ति की तारीख से लिया गया हिस्सा लगाया जाएगा।)
9ड्राइविंग में निर्देश देने के लिए किसी स्कूल को लाइसेंस जारी करना या उसका नवीनीकरण करनारु. 10000.00 / –
10एक स्कूल में डुप्लिकेट लाइसेंस जारी करना या ड्राइविंग में निर्देश प्रदान करने के लिए स्थापनारु. 5000.00 / –
11नियम 29 में संदर्भित लाइसेंसिंग अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ अपीलरु. 500.00 / –
12पते में परिवर्तन के लिए कोई भी आवेदन या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य विवरण।रु. 200.00 / –
Source

Sarathi Parivahan Portal State Wise Link

आप निचे दी गयी टेबल मेसे अपने राज्य के सामने वाली लिंक पर क्लिक करके Sarathi Parivahan पर आसानी से जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल यहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
असमयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढयहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
गोवायहाँ क्लिक करें
Gujratयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
जम्मू और कश्मीरयहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
केरलयहाँ क्लिक करें
लद्दाखयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
मेघालययहाँ क्लिक करें
मिजोरमयहाँ क्लिक करें
नगालैंडयहाँ क्लिक करें
ओडिशायहाँ क्लिक करें
पांडिचेरीयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
दमन और दियूयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें

सारथी परिवहन पोर्टल पर कंप्लेंट कैसे दर्ज करें?

अगर आप Sarthi Parivahan Sewa पर कंप्लेंट दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको सारथी परिवहन पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने ऑफिस खुल जाएगा
  • अब आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है
  • राज्य को सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • जस्ट नीचे आपको कंप्लेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप बड़े ही आसानी से कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं

FAQs

What is SARATHI?

It is a computerized database of vehicle-related licenses across India. 
This includes driving licenses, driving school licenses and fees, and conductor’s licenses. It is made in accordance with the state-wise regulations with the provisions mentioned in the Motor Vehicles Act 1988. 

What is the official website of SARATHI portal?

The official website of sarthi Parivahan Sewa is https://sarathi.parivahan.gov.in/.

Is RTO registration required?

Yes, according to the Motor Vehicle Act 1988 vehicles are required to be registered.

Sarthi Parivahan Sewa संपर्क जानकारी

हम आशा करते हैं आपको sarthi parivahan sewa portal से संभंधित कई सारी जानकारिया मिली होगी। अगर आपका कोई क्वेश्चन हैं इस आर्टिकल से रिलेटेड तो आप बड़े ही आसानी से कमेंट करके हमे बता सकते हैं या फिर Contact Us से भी हमे मेल कर सकते हैं। अगर आपको sarthi parivahan sewa पोर्टल से रिलेटेड कोई टेक्निकल प्रश्न या फिर परेशानी हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आयडी पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा sarthi parivahan sewa आर्टिकल में ली गयी सारी जानकारिया हमारी टीम द्वारा रीसर्च करके विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त की हैं जो समय के साथ बदल भी सकती हैं तो कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक बार देख लेना चाइये।

  • हेल्पलाइन नंबर:-  0120-2459169
  • ईमेल आयडी:-  [email protected]

Leave a Comment