SSA Gujarat एक ऑनलाइन पोर्टल है जो की गुजरात के राज्य सर्कार द्वारा सुरु किया गया है सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिसके तहत गुजरात के शिक्षकों को अब अपनी उपस्थति की हजारी देने होगी ऑनलाइन मोड के द्वारा। यह राज्य सरकार द्वारा लिया हुआ एक बहुत हे उन्दा कदम है क्युकी इसके द्वारा सिस्टम में पारदर्शिता बनाए जा सकेगी। तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSA Gujarat Online Hajari से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े पूरी जानकारी को प्रप्थ करने हेतु।
Contents
SSA Gujarat Online Attendance Portal Overview
Portal Name | SSA Gujarat |
Language | English |
State | Gujarat |
Launched By | Government of Gujarat |
Scheme Type | Welfare Scheme |
Beneficiaries | Students of Gujarat |
Major Benefits | Transparency in System |
Objective | Improvement in System |
Official Website | http://www.ssagujarat.org/ |
SSA Gujarat पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाए
- छात्रों की उपस्तिथि
- छात्रों की रिपोर्ट
- शिक्षकों की उपस्थिति
- शिक्षा की रिपोर्ट
- शिक्षकों की ट्रेनिंग
- शिक्षक अटेंडेंस
- ऑनलाइन सर्कुलर
- ट्रांसपोर्ट फैसिलिटीज
- माइग्रेशन मोनेटरिंग सिस्टम
- स्टूडेंट अटेंडेंस
- स्कूल मॉनिटरिंग ऐप
- जेआईएस मैपिंग
- स्टूडेंट रिपोर्ट
SASGGujarat पे उपस्थिति चिन्हित करने का समय

* पहली पाली में शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11:30 बजे तक हे उपस्थिति चिन्हित करवा सकते है उसके पश्चात पोर्टल पर चिन्हित करवाना संभव नहीं होगा।
* वही दूसरी पाली में सोमवार से शुक्रवार तक शिक्षक 02:00 बजे के पहले तक उपस्तिथि चिन्हित कर सकते है पोर्टल पर जा कर।
* और शनिवार को शिक्षकों की उपस्थिति 12:30 बजे तक भर जाएगी उसके पश्चात कोई भी उपस्तिथि नहीं भरी जा सकेगी।
उपस्तिथि चिन्हित करने की प्रक्रिया SSA Gujarat Portal पर
* सर्वप्रथम आपको SSA गुजरात के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की आप दिए हुए लिंक पर क्लिक कर बड़े हे आसानी से जा सकते हो।
* जैसे हे आप इस पोर्टल के होम पेज पर पहुंचेंगे आपको “Online Attendance System” का विकल्प नज़र आएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
* जैसे हे आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो स्कूल उपस्तिथि गुजरात की होगी और इस पेज पर आपको लॉगिन करने का ऑप्शन नज़र आएगा, तो यहाँ पर आपको आईडी और पासवर्ड के सहारे से लॉगिन कर लेना होगा।
* तो अब आप कॅप्टचा को कम्पलीट कर नए पेज पर जा सकते है और वह पर आपको आपकी उपस्तिथि चिन्हित करने का विकल्प नज़र आएगा और आप बड़े हे आसानी से वह चिन्हित कर सकेंगे।
एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस गुजरात ऐप
आप SSA Gujarat ke एप्लीकेशन को भी बड़े हे आसानी से डाउनलोड कर सकते है और उसके सहारे भी आप आपके उपस्तिथि को चिन्हित कर सकते है बिना किसी परेशानी के। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहा पर आपको SSA Gujarat ko टाइप करना होगा और आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगा उसको अब आप अपने फ़ोन पर डाउनलोड और फिर इन्टॉल क्र लीजिये और फर या प्रक्रिआ आपके लिए और भी सरल हो जाएगी।
एसएसए गुजरात Helpline Number
अगर आपको इस पोर्टल से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत आ रे हो या आपको कोई भी सवाल हो इस वेबसाइट से संभंधित तो आप निचे दिए हुए नंबर पर कॉल कर अपनी दिखात को सुलझा सकते हो।
18002331026