(State Wise) New Panchayat Voter List 2022: जानिए पंचायत वोटर लिस्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Online Panchayat Voter List | State Wise Panchayat Voter List | ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट | New Panchayat Voter List | Panchayat Voter List Link | Panchayat Voter List In Hindi

New Panchayat Voter List 2022: जैसा की हम सभी जानते है हर पांच सालो में चुनाव आयोग के द्वारा राज्यों व लोकसभा के चुनाव करवाए जाते है, इसी तरह राज्य चुनाव आयोग के द्वारा हर पांच सालो में पंचायत के चुनाव करवाए जाते है। जिसके लिए आयोग द्वारा पंचायत वोटर लिस्ट को समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है। इस लिस्ट में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी मतदाताओं का नाम होता है। मतदाता लिस्ट में जिन नागरिको का नाम होता है, वह सभी नागरिक मतदान करने का अधिकार रखते है।

बता दे के सभी राज्य सरकारों के द्वारा अपने-अपने राज्यों की पंचायत वोटर लिस्ट को जारी किया जा चूका है। यदि आप अपना नाम पंचायत वोटर लिस्ट में देखना चाहते है, तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए जिसमे हमने आपको Panchayat voter list में नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में पूरी जानकारी पहुंचने की कोशिश की है।

Contents

पंचायत वोटर लिस्ट क्या है?

गाँवो में रहने वाले मतदाताओं की सूची को पंचायत वोटर लिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट में जिन नागरिको का नाम होता है, वही पंचायत के चुनावो में अपना मतदान कर पाते है। इस लिस्ट में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का नाम ही दर्ज किया जाता है। जिसके पश्चात वह पंचयत चुनाव में अपना कीमती मतदान कर सकते है।

यदि आप 18 वर्ष के है, और आपने अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अब तक आपके पास वोटर कार्ड नहीं आया है। तो ऐसी स्थिति में आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। इस लिस्ट में आपका नाम आता है तो आप पंचायत चुनाव में मतदान के पात्र कहलायेंगे लेकिन यदि आपका नाम पंचायत चुनाव की लिस्ट में नहीं आता है तो आप मतदान नहीं कर सकेंगे।

Panchayat Voter List 2022 Detail’s

योजना का नामपंचायत वोटर लिस्ट
किनके द्वारा आरंभ की गईभारत सरकार के द्वारा आरंभ की गई
योजना का मुख्य उद्देश्यग्रामीण नागरिको को मतदाता लिस्ट ऑनलाइन
देखने की सुविधा मुहैया कराना
योजना से जुड़े लाभार्थीप्रत्येक राज्य के ग्रामीण नागरिक
वर्ष2022
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटप्रत्येक राज्य की अलग वेबसाइट

पंचायत वोटर लिस्ट 2022 का मुख्य उद्देश्य

चुनाव आयोग के द्वारा New Panchayat Voter List देखने के लिए प्रत्येक राज्य के ग्रामीण नागरिको के लिए आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से अब ग्रामीण नागरिक अपनी पंचायत वोटर लिस्ट 2022 को बहुत ही आसानी से घर बैठे चेक कर सकेंगे। अब उन्हें किसी भी सरकारी कार्यलय या दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिससे उनका कीमती समय व पैसा दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़े:- LIC Varishtha Pension Bima Yojana

Panchayat Voter List 2022 की विशेषताएं व लाभ

यदि आप पंचायत वोटर लिस्ट की विशेषताएं व लाभ जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य की एक अलग वेबसाइट बनाई गयी है, जिसमे ग्रामीण नागरिक आसानी से मतदाता सूचि में अपना नाम देख सकेगा।
  • इस मतदाता सूची में उन सभी ग्रामीण नागरिको का नाम होगा, जो मतदान कर सकते है।
  • 18 वर्ष से या उससे अधिक नागरिको का ही मतदाता सूचि में नाम आएगा।
  • पोर्टल के माध्यम से अब नागरिको को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे उनका कीमती समय बच सकेगा।
  • पोर्टल पर नागरिक मतदाता सूचि में अपना नाम देखने के साथ मतदाता स्लिप भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • यदि वोटर लिस्ट में किसी नागरिक के द्वारा गलत सुचना या गलत पता दर्ज हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग के द्वारा नागरिक की सभी गलत जानकारी को सही किया जाएगा।
  • मतदाता लिस्ट को ऑनलाइन करने से बोगस वोट भी नहीं डल पाएंगे।
  • ऑनलाइन पोर्टल से समय व पैसा दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़े:- लड़कियों के लिए सरकारी योजना

पंचायत वोटर लिस्ट 2022 पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने के पश्चात ही वह वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकता है।

पंचायत वोटर लिस्ट में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता के अपना पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के अपना राशन कार्ड होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के अपना ईमेल आईडी होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए

पंचायत वोटर लिस्ट 2022 चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को अपने राज्य की NATIONAL VOTER’S SERVICES PORTAL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको चेक पंचायत वोटर लिस्ट का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको अपने जिले, ब्लॉक व अपने गांव का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपके सामने NATIONAL VOTER’S SERVICES PORTAL से जुडी जानकारी आजाएगी।

यह भी पढ़े:- Kisan Suvidha

NVSP के माध्यम से इलेक्टरल रोल पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को NATIONAL VOTER’S SERVICES PORTAL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Download Electoral Roll PDF का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। व GO के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • यहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको GENERAL ELECTORS के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना DISTRICT, ASSEMBLY व कैप्चा कोड दर्ज करना होगा व सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आपको मतदान केंद्र, मतदान केंद्र का नाम, केंद्र का पता सलेक्ट करके वोटर लिस्ट मूल सूची पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक PDF फाइल ओपन हो जाएगी जिसमे पंचायत वोटर लिस्ट होगी आप चाहे तो इस फाइल को डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते है।

इलेक्टोरल रोल सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को NATIONAL VOTER’S SERVICES PORTAL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Search In Electoral Roll का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे जिनमे पहला Search By Details व दूसरा Search by EPIC No. दिखाई देंगे।
  • इनमे से आप जो चाहे वह विकल्प चुन सकते है यदि आप दूसरा विकल्प चुनते है तो आपको अपना वोटर आईडी नंबर, राज्य व कैप्चा कोड दर्ज करना होगा व सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • लेकिन अगर आप पहला विकल्प चुनते है तो आपको मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा जिसमे नाम, लिंग, पिता/पति का नाम, उम्र, स्टेट, जिला, विधान सभा क्षेत्र व कैप्चा कोड दर्ज करने सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़े:- National Pension Scheme

ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट 2022 स्टेट वाइज देखने की प्रक्रिया

यदि आप अपने राज्य की ग्राम पंचायत से जुडी पंचायत मतदाता सूचि देखना चाहते है तो आप राज्य के आगे दी गई लिंक पर क्लिक करके आसानी से देख सकते है।

सीरियल नंबरस्टेट नेमवेबसाइट
1उड़ीसाceoorissa.nic.in
2राजस्थानceorajasthan.nic.in
3 पंजाबceopunjab.gov.in
4 तमिल नाडुelections.tn.gov.in
5सिक्किमceosikkim.nic.in
6 तेलंगानाceotelangana.nic.in
7तमिल नाडुelections.tn.gov.in
8उत्तर प्रदेशsec.up.nic.in
9त्रिपुराceotripura.nic.in
10उत्तराखंडceo.uk.gov.in
11अंडमान निकोबारandssw1.and.nic.in
12वेस्ट बंगालceowestbengal.nic.in
13दमन एंड दिउceodaman.nic.in
14चंडीगढ़ceochandigarh.gov.in
15जम्मू एंड कश्मीरceojammukashmir.nic.in
16दिल्लीceodelhi.gov.in
17लक्षदीप
18लद्दाख
19पुडुचेरीceopuducherry.py.gov.in
20नागालैंडceonagaland.nic.in
21मेघालयceomeghalaya.nic.in
22मिजोरमceo.mizoram.gov.in
23मणिपुरceomanipur.nic.in
24महाराष्ट्रceo.maharashtra.gov.in
25मध्य प्रदेशceomadhyapradesh.nic.in
26केरलाceo.kerala.gov.inD
27कर्नाटकाceokarnataka.kar.nic.in
28झारखंडceo.jharkhand.gov.in
29हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in
30हरियाणाceoharyana.gov.in
31गुजरातceo.gujarat.gov.in
32गोवाceogoa.nic.in
33छत्तीसगढ़ceochhattisgarh.nic.in
34बिहारceobihar.nic.in
35आसामceoassam.nic.in
36अरुणाचल प्रदेशceoarunachal.nic.in
37आंध्र प्रदेशceoandhra.nic.in

Leave a Comment