UGC Scholarship 2021: छात्रों को मिलेंगे हर महीने 7800 रुपये, यह है अंतिम तिथि – Purijankari

UGC Scholarship 2021-22: युजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के द्वारा ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए कई सारी छात्रवृत्ति योजनाओ की शरुआत की है जिनमे से इस साल 2021-2022 चार छात्रवृत्ति स्कीम के अंतर्गत आवेदन लेने की शरुआत की जा चुकी है। जो भी छात्र आवेदन देने के इच्छुक है वह अपनी योग्यता वा आवश्यकता के अनुसार आवेदन दे सकते है।

देखा जाए तो University Grant Commission कई ऐसे Scholarship योजनाएं निकालती है और UGC Scholarship के माध्यम से देश भर के प्रतिभाशाली छात्र वा छात्राओं को आगे पढ़ने में मदद के रूप में स्कॉलरशिप प्रदान करती है। कई विद्यार्थी ऐसे होते है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई जारी नहीं रख पाते है और बीच में ही अपनी पढाई को छोड़ देते है ऐसे छात्र UGC Scholarship के माध्यम से अपनी पढाई को पूरा कर सकते है और अपने सुनहेरे भविष्य की और बढ़ सकते है।

प्रतिभाशाली छात्रों मिलेंगे 7800 रुपये हर महीने

जो भी इच्छुक छात्र या छात्राए है वह इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए national scholarship portal (NSP ) पर जाकर आवेदन कर सकते है। आप सभी को बता दें की इस स्कॉलरशिप ( UGC Scholarship ) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गयी है। इस छात्रव्रत्ति के जरिए विद्यार्थियों को 7800 रुपये हर महीने अपनी पढाई के लिए दिए जाएंगे।

इसके अलावा हाल ही में 22 नवम्बर को UGC की और से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमे UGC ने वर्ष 2021-2022 हेतु कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए 4 योजनाओ में आवेदन की शुरुआत की है। हम आपको योजनाओ के नाम बता रहे है जिनकी जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (scholarships.gov.in) के माध्यम से पता कर सकते हैं।

  1. PG Scholarship (पीजी स्कॉलरशिप)
  2. PG Scholarship Professional Courses (पीजी स्कॉलरशिप प्रोफेशनल कोर्स)
  3. Indira Gandhi PG Scholarship (इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप)
  4. Ishan Uday Special Scholarship (ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप)

किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता

अगर आप भी UGC Scholarship 2021 में आवेदन करना चाहते हैं, निचे बताये गए डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले।

  • छात्र / छात्रा का आधार कार्ड
  • शैक्षिणिक प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी के बैंक खाते का नंबर और साथ ही बैंक के IFSC Code नंबर (ब्रांच का )
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र ( bonafide number )
  • आधार एनरोलमेंट आईडी और स्कैन की हुई बैंक पासबुक की कॉपी
  • यदि विद्यार्थी के स्कूल/ शिक्षण संस्थान और मूल निवास प्रमाण पत्र अलग राज्य का है तो शिक्षण संस्थान द्वारा जारी किया गया Student Domicile सर्टिफिकेट देना होगा।

यह भी जाने:- LIC स्कालरशिप : LIC इन छात्रों को पढाई के लिए दे रही है, 20,000 की स्कालरशिप

UGC Scholarship के लिए कैसे करे आवेदन

अब बताते है के आप किस तरह UGC Scholarship 2021 में आवेदन करके लाभ ले सकते है।

  • सर्वप्रथम आप को National Scholarship Portal – scholarships.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के होमपेज।
  • अब आपको होमपेज पर नई रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज पर आपको दिशा निर्देश व आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन से संबंधित जानकारी दिखाई देगी जिसे आपको ध्यान से पढ़ना हैं।
  • पड़ने के बाद नीचे दिए गए घोषणा के आगे टिक करके Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद आप पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करें।
  • अब आपको जिस भी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भर दें और साथ ही जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
  • अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।

Hi friends, we are a small team and we provide you with information related to government schemes and latest news. All the information we are collecting is from authentic sources. We hope you will like our content.