
PVC Aadhar Card हाल ही में UIDAI ने जारी करने की पेशकश की हैं। अब ये UIDAI क्या हैं? तो चलिए इसके बारे में भी हम जान ही लेते हैं। UIDAI का फुल फॉर्म The Unique Identification Authority of India हैं अगर हम हिंदी में बाद करे तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण।
UIDAI एक सांविधिक प्राधिकरण है जिसकी स्थापना केंद्र सरकार द्वारा आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत किया गया था। जैसा की हम सभी लोग जानते ही हैं की आधार कार्ड हमारे लिए कितना महत्व पूर्ण हैं।
ऐसी बात का ध्यान में रखते हुए UIDAI PVC Aadhar Card की पेशकश की हैं ताकि इस कार्ड को आसानी से कैरी किया जा सके और Aadhar Card ड्यूरेबल रहे। यहाँ कार्ड ड्यूरेबल होने के साथ-साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर्स होंगे और साथ ही फोटोग्राफ, डेमोग्राफिक डिटेल्स के साथ डिजिटल हस्ताक्षर सिक्योर क्यूआर कोड भी होगा।
Contents
Aadhar PVC Card कैसे प्राप्त करे?
अगर आप भी UIDAI PVC Aadhar Card बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट (uidai.gov.in) या फिर resident.uidai.gov.in पर जाकर PVC Aadhar कार्ड के लिए आर्डर करना होगा।
अगर आप इसके लिए आर्डर करने जा रहे हैं तो ध्यान रहे इसके लिए आपको आधार नंबर, वर्चुअल आयडी या फिर एनरोलमेंट आयडी की जरुरत पड़ेगी। साथ ही साथ aadhar pvc card price रुपये 50 भी आपको चुकाने होंगे।
इसके बाद आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स के मुताबिक 5 दिन के अंदर आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से डिलीवर कर दिया जाएगा।
यह भी देखे: National Scholarship Portal माध्यम से स्कालरशिप कैसे प्राप्त करे?
Aadhar PVC Card के लिए आर्डर कैसे करे?
अगर आप भी आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और घर बैठे ही अपना पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करे।।
• सर्वप्रथम आपको uidai gov in या फिर resident uidai gov in पर जाना होगा।
• जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे आपको “Order Aadhaar Card” सर्विस पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपको 12 अंको का आधार नंबर या फिर 16 अंको वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या फिर 28 अंको वाला एनरोलमेंट आयडी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
• अब आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर का विकल्प चुनना होगा और OTP प्राप्त करना होगा। अगर आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप अन्य नंबर का विकल्प भी चुन सकते हैं।
• इसके बाद आपको “Send OTP” पर क्लिक करना हैं। इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ ले और “Terms And Conditions” पर टिक करदे।
• अब आपको OTP Verification पूरी करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना हैं।
• इसके बाद बारी आती हैं पेमेंट करने की। इसके लिए आपको “Make Payment” पर क्लिक करना हैं क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पर आप पहुंच जाओगे। आप आसानी से यहाँ पर aadhar pvc card का पेमेंट कर सकते हैं।
यह भी देखे: अपने नजदीकी क्षेत्रो में जन सेवा केंद्र कैसे खोले?
• जब आपका भुक्तान सफल हो जाएगा तो आपको रिसिप्ट मिलेगी जिसपर आपको डिजिटल सिगनेचर रहेंगे। साथ ही आपको दिए गए मोबाइल नंबर पर एक सर्विस रिकवेस्ट नंबर मिलेगा जिसकी सहयता से आप आसानी से Aadhar PVC Card Status track कर सकते हैं। यह कार्ड देखने में अन्य पीवीसी कार्ड जैसा ही हैं।
FAQ In Hindi
आधार पीवीसी कार्ड में कौन-कौन सी सुरक्षा विशेषताएं हैं?
आधार पीवीसी कार्ड के अंतर्गत सिक्योर क्यू आर कोड, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम, टेक्स्ट इमेज, उभरा हुआ आधार लोगो, ईशुडेट और प्रिंटडेट जैसी कई अन्य सुरक्षा विशेस्ताएं हैं।
आधार पीवीसी कार्ड के लिए कितनी फीस देनी होगी?
आपको इस कार्ड के लिए 50 रुपये अदा करना होंगे।
आधार पीवीसी कार्ड देखने में कैसा है?
पर इसके अंदर सिक्योर क्यू आर कोड, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम, टेक्स्ट इमेज, उभरा हुआ आधार लोगो जैसी कई अन्य चीजे भी हैं।
आधार कार्ड ऑर्डर करने के कितने दिन बाद प्राप्त किया जा सकता है?
PVC ADHAAR CARD आर्डर करने के 5 दिन के अंदर आपको घर पर मिल जायेगा।
PVC आधार कार्ड का आर्डर कहां से कर सकते हैं?
इस कार्ड का आर्डर आप uidai gov in या फिर resident uidai gov in पर जा कर सकते हैं।
FAQ Related To PVC Aadhar In English
What is the application fee for generating the PVC Aadhar Cards online?
To get PVC Aadhar card you have to pay Rs.50 with the help of official website payment getaway system.
I want to pay Cash on delivery for PVC Aadhaar Card, is it possible?
Yes, you can easily apply for the card and get at your door step.
Is PVC Aadhar card valid?
yes, PVC Aadhar Car is Valid.
What is PVC card?
PVC full form is polyvinyl chloride, which is an inexpensive plastic material and durable to use that’s why this material is used for cardss.
Is it OK to laminate the Aadhar card?
you can order for PVC Adhar card instead of laminating the card.