साउथ की आने वाली टॉप 10 फिल्में जो होगी धमाकेदार एक्शन, थ्रिलर से भरपूर 

अब तक इस वर्ष में कई फिल्मे रिलीज़ हुई है, जिनमे ज्यादातर फिल्मे साउथ सिनेमा की है, फिर वह चाहे पुष्पा हो या केजीएफ चैप्टर 2 सभी फिल्मे एक से बढ़ कर एक थी। 

अब फैन्स साउथ की इन्ही तरह की फिल्मो का इंतज़ार कर रहे है। आइए जानते है, ऐसी ही टॉप 10 साउथ की फिल्मो के बारे में जो जल्द ही रिलीज़ की जाएगी। 

#1 विक्रांत रोना 

इस फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है, जो की एक 3डी फिल्म है। इस फिल्म में किच्चा सुदीप व जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म देशभर में 28 जुलाई को करीब 5 भाषाओ में रिलीज़ होगी। 

#2 आदिपुरुष 

इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो की एक मेगा बजट फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास व श्रुति हसन मुख्य भूमिका में होंगे। पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन "लाल सिंह चड्डा" की वजह से अब यह अगले साल रिलीज़ होगी। 

#3 यशोदा 

यशोदा में सामंथा रुथ प्रभु नज़र आएँगी जो की साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री है। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी, इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जा चूका है जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे है। 

#4 लाइगर

 यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ की जाएगी, इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, माइक टायसन, रोनित रॉय, राम्या कृष्णन व मकरंद जैसे दिग्गज नज़र आएंगे। यह फिल्म जगन्नाथ द्वारा निर्देशित व करन जोहर के धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा निर्मित है।

#5 सालार 

इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे है, जो की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हसन, दिशा पाटनी व जगपति बाबू साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 2023 में रिलीज़ की जाएगी। 

#6 प्रोजेक्ट के 

"प्रोजेक्ट केँ" की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में एक विशाल सेट पर चल रही है, यह फिल्म भारत की सबसे महँगी फिल्मो में से एक होगी। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन व दिशा पाटनी मैन रोल मे होंगे, यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बन रही है। 

#7 एनटीआर 30

जूनियर एनटीआर पैन इंडिया लेवल पर स्टार बनने की तैयारी में है, यह फिल्म एनटीआर की मेगा बजट फिल्मो में से एक होगी इस फिल्म को 3 प्रोडूसर मिल कर प्रोड्यूस कर रहे है। अब तक इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 

#8 आरसी 15

 राम चरण के द्वारा आरसी 15 की शूटिंग शुरू की जा चुकी है, इस फिल्म में रामचरण एक IAS ऑफिसर के किरदार में होंगे उनके साथ मुख्य भूमिकामे कियारा आडवाणी होंगी, इस फ़िल्मको तमिल व तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। 

#9 पुष्पा: द रूल्स 

पुष्पा द राइज के सफल होने के बाद दर्शको को अब अल्लू अर्जुन की "पुष्पा द रूल्स" का बेसब्री से इंतज़ार है। सूत्रों की माने तो यह फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज़ की जाएगी। जिसका बजट तक़रीबन 400 करोड़ माना जा रहा है। 

#10 गॉडफादर 

सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में सलमान खान भी नजर आएंगे, देखा जाए तो दोनों सुपरस्टार की साथ में यह पहली फिल्म होगी। सूत्रों की माने तो जल्द ही गॉडफादर हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।