Brahmastra Trailer: रिलीज़ हुआ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का धांसू ट्रेलर, दिखी रणबीर-आलिया की केमेस्ट्री 

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी के द्वारा किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज़ व रणबीर कपूर के एक्शन के साथ होती है।

पौराणिक कथाओ पर बनी इस फिल्म में महाबली व सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की स्टोरी बताई गई है। इसमें लव, रोमांस, थ्रीलर व सस्पेंस  का तड़का लगाया है, जो की दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।

इस फिल्म में रणबीर के साथ उनकी पत्नी आलिया को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। साथ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन व मौनी रॉय भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है।

क्या है ट्रेलर में? ट्रेलर में रणबीर कपूर का सीधा कनेक्शन ब्रह्मास्त्र से दिखाया गया है। जिसको शुरू में अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होता है। लेकिन धीरे धीरे उसे अपनी शक्तियों का एहसास  होता जाता है।

रणबीर के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' को अँधेरे की रानी भी पाना चाहती है। लेकिन दूसरे किरदार ब्रह्मास्त्र की रक्षा करके बुरे हाथो में जाने से रोकते है। लेकिन इसके लिए अग्नि शस्त्र यानी रणबीर का होना जरुरी है।

रणबीर के गुरु की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई है, जो रणबीर को कदम-कदम  पर रास्ता  दिखाते  नजर  आए  है। अब यह देखना  होगा के रणबीर आलिया के  लिए अँधेरे की रानी   को हरा  पाता  है या  नहीं। 

यह फिल्म 9 सितम्बर को पैन इंडिया लेवल पर तीन पार्ट में रिलीज़ की जाएगी। कास्ट की बात करे तो रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया व मौनी रॉय अहम् किरदार में है।