Celebs Friendship: इन बॉलीवुड स्टार्स के बीच कई बार हुए झगडे, लेकिन फिर भी है पक्के दोस्त 

बॉलीवुड में स्टार्स की दोस्ती और दुश्मनी की खबरे आए दिन सुनने को मिलती है। कई ऐसे स्टार्स है जिनके बीच झगडे काफी वक़्त तक चले लेकिन एक वक़्त के बाद इनके रिश्तो में मिठास आ गई, आइए जानते है कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में। 

सलमान-शाहरुख़

एक वक्त पर सलमान और शाहरुख़ की दुश्मनी के काफी चर्चे थे, इनकी दुश्मनी कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी से शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों ने काफी अरसे तक एक दूसरे से बात-चीत नहीं की थी। इनकी दुश्मनी को दोस्ती में बाबा सिद्दीकी ने बदला था। 

अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा

दोनो ही अभिनेताओं की दुश्मनी काला पत्थर फिल्म के सेट पर देखने को मिली, जिसके बाद लम्बे अरसे तक दोनों ही अभिनेता ने एक दूसरे से बात नहीं की, लेकिन एक पार्टी के दौरान दोनों को एक दूसरे से बात करते देखा गया। 

प्रियंका-करीना

प्रियंका और करीना की दुश्मनी फिल्म ऐतराज़ की शूटिंग के वक़्त शुरू हुई थी, जिसके बाद काफी अरसे तक दोनों ही एक्ट्रेस ने एक दूसरे से बात नहीं की, लेकिन एक अवार्ड शो में दोनों को एक साथ देखा गया था। 

शाहरुख़-फराह

दोनों की दुश्मनी की शुरुआत फराह के पति शिरीष की बर्थडे पार्टी से शुरू हुई, दरअसल शिरीष ने शाहरुख़ की फिल्म का मज़ाक उड़ाया था। जिसके बाद पार्टी में शाहरुख़ ने शिरीष को थप्पड़ मार दिया था। हालाँकि बाद में तीनो अच्छे दोस्त बन गए।

करण जौहर-काजोल

करण की फिल्म ए दिल है मुश्किल और काजोल के पति अजय देगें की फिल्म शिवाय का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो गया जिसके बाद दोनों के रिश्तो में खटास आ गई थी। लेकिन बाद में सब सही हो गया।