CSK vs LSG मैच के यादगार मोमेंट्स, धोनी और गंभीर की की हुई बात फेन्स बोले ये तो गजब हो गया, 

IPL 2022 के चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में चेन्नई को 6 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान वा मैच के बाद कई ऐसे मोमेंट्स हुए जिनको भूले से न भुला पाएंगे,

रिवाबा जडेजा अपने पति रविंद्र जडेजा जो की चेन्नई सुपर किंग्स  के नए कप्तान है उन्हें अपने बच्चो के साथ चीयर करने पहुंची थीं। 

रॉबिन उथप्पा ने अपनी आतिशी   पारी में 27 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों के द्वारा बाउंसर मारने पर भी डट कर सामना किया । 

चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आते ही पहली ही गेंद को दर्शको के बीच पंहुचा दिया ये देख कर उनके समर्थक ख़ुशी से झूम उठे । 

IPL 2022 में धोनी खुल कर खेल रहे है। पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया, वही उन्होंने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 6 गेंदों में 16 रनो की आतिशी पारी खेली। 

जहाँ लखनऊ के सभी गेंदबाज रन लुटा रहे थे वही लखनऊ के रवि बिश्नोई के द्वारा मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की गई उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट भी अपने नाम किए।

ड्वेन ब्रावो के द्वारा मैच में अपना पहला विकेट लेते ही, उनके नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बन गया है। पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के लसित मलिंगा के नाम था। 

चेन्नई के खिलाड़ियों के द्वारा कई आसान कैच छोड़े गए, यदि ये कैच पकडे जाते तो नतीजा कुछ और होता, वैसे चेन्नई इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला हार चुकी है। 

लुईस और बदोनी बने लखनऊ की जीत के नायक, एक समय लग रहा था चेन्नई आसानी से ये मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन एविन लुईस ने 19 वे ओवर में 25 रन जोड़ मैच पलट दिया। 

19वें ओवर में एविन लुईस के छक्का जड़ते ही डग-आउट में बैठे साथी खिलाडी ख़ुशी से उछल पड़े, लख़नऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने कुछ इस तरह जीत का जश्न मनाया। 

मिलिए इंडियन गेल से जो लगाता है, खड़े-खड़े सिक्सर,  

धोनी और गंभीर के बीच अक्सर मन-मुटाव की खबरे सामने आती है। लेकिन मैच समाप्त होने के बाद दोनों खिलाड़ियों को साथ बाते करते देखा गया।