चुनावी धांधली करने वाले हो जाओ सावधान, क्योकि वोटर्स के हाथ में आ गया हैं cVIGIL ऐप

हर बार हम कही न कही चुनाव में वोटिंग के टाइम धांधली की खबरे सुनते हैं लेकिन अब वोटर्स के हाथो में आ गयी हैं एक आप्लिकेशन जिसका नाम हैं सी-विजिल (cVIGIL) ऐप।

चुनाव के दौरान लोग सी-विजिल (cVIGIL) ऐप का इस्तेमाल करें और चुनाव के अंतर्गत कही पर धांधली हो रही हैं तो इस एप्लीकेशन के जरिये शिकायत करें इसके बाद चुनाव आयोग 100 मिनट के अंदर एक्शन लेगा।

cVIGIL ऐप क्या है?

सी-विजिल ऐप को आयोग ने चुनाव के वक्त होने वाली गड़बड़ियों को रोकने ले लिए लांच किया हैं। इसकी मदद से वोटर्स चुनाव आयोग को सूचित कर सकते हैं

इस आप्लिकेशन के माध्यम से वोटर्स चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते। यह एप्लीकेशन एंड्राइड एवं ios  यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

बता दे की इस एप्लीकेशन को चुनाव आयोग ने 3 साल पहले 2019 लॉन्च किया था।

सी-विजिल ऐप के माध्यम से कैसे करें शिकायत?