Deepika Padukone की शूटिंग करते वक़्त बिगड़ी तबीयत, जाना पड़ा हॉस्पिटल  

दीपिका पादुकोण की अचानक तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा, दरअसल दीपिका हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म 'Project K' की शूटिंग कर रही है। 

लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगडने लगी जिसकी वजह से उन्हें तुरंत हैदराबाद के कमिनेनी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ उनका चेकउप किया गया व सभी चीज़े नार्मल होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

इसके पहले भी दीपिका 12 जून रविवार को हैदराबाद में स्थित कमिनेनी हॉस्पिटल गई थी, तब भी उन्हें डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद वापस भेज दिया था।  हॉस्पिटल का स्टाफ दीपिका की तबीयत से जुडी खबर देने के लिए राजी नहीं है। 

लेकिन साउथ की खबरों पर नज़र रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी है के अब दीपिका पूरी तरह ठीक है और वह जल्द ही शूटिंग पर लौटेगी। 

इसके अलावा दीपिका का वर्क शेड्यूल भी काफी बिजी है, जिसकी वजह से भी उनकी तबीयत पर ज्यादा असर पड़ रहा है। उनके वर्क शेड्यूल में प्रभास के साथ 'Project K', ऋतिक रोशन के साथ फाइटर, शाहरुख़ के साथ पठान जैसी फिल्मे है।

जहाँ दीपिका प्रभास व ऋतिक रोशन के साथ पहली बार काम करेंगी वही वह शाहरुख़ के साथ पहले भी 3 फिल्मो में काम कर चुकी है, व यह दीपिका की शाहरुख़ के साथ चौथी फिल्म होगी।