IMDB पर टॉप 5 इंडियन वेब सीरीज जिन्हे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए  

फुर्सत में हम सभी कोई न कोई वेब सीरीज देखने का मन बना लेते है, लेकिन कौन सी वेब सीरीज देखि जाए यह हमें पता नहीं होता। इस प्रकार की परिस्थिति में हम आपके लिए लेकर आये है टॉप 5 वेब स्टोरी जिनको आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। 

#1 "स्कैम 1992" 

यदि आप शेयर मार्केटके बारे में बहुत ही बारीकी से जानना चाहते है तो आपको स्कैम 1992 जरूर देखना चाहिए, यह वेब सीरीज मशहूर बिजनेसमैन हर्षद मेहता की असल जिंदगी पर आधारित है। IMDB पर इस वेब सीरीज को 9.3 की रेटिंग मिली है। 

#2 एस्पिरेंट्स 

इस वेब सीरीज को एक बार उन सभी स्टूडेंट्स को जरूरर देखना चाहिए जो आईएएस की तैयारी कर रहे है, इसमें उनके कोचिंग व जिंदगी की चुनोतियो को दिखाया गया है। IMDB पर इस वेब सीरीज को 9.3 की रेटिंग मिली है। इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते है। 

#3 "कोटा फैक्टरी" 

यह वेब सीरीज कोटा में आईआईटी करने वाले स्टूडेंट्स पर आधारित है, इस सीरीज में जितेंद्र कुमार उर्फ़ जीतू भईया मुख्य किरदार में नजर आए है। IMDB पर इस वेब सीरीज को 9.1 की रेटिंग मिली है। अब तक इस सीरीज के 2 सीजन  आ चुके है।

#4 'पंचायत'

यदि आप किसी गांव की लाइफ पर बनी वेब सीरीज देखना चाहते है, तो आपको 'पंचायत' जरूर देखना चाहिए, यह सीरीज फुलेरा गांव पर आधारित है। IMDB पर इस वेब सीरीज को 8.9 की रेटिंग मिली है। अब तक इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके है।

#5 'राकेट बॉयज'

यदि आप जोश, जूनून और जिद्दी है तो आपको इस वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज में 2 ऐसे लड़को की कहानी है, जो देख को बदलना चाहते है। IMDB पर इस वेब सीरीज को 8.9 की रेटिंग  मिली है।