मिलिए इंडियन गेल से जो लगाता है, खड़े-खड़े सिक्सर, 

IPL सीजन-15 की शुरुआत हो चुकी है, सभी  टीमों में कई धुरंदर खिलाड़ियों की एंट्री हुई है वा कई ऐसे पुराने धुरंदर खिलाई है जिनको अब तक मौका नहीं दिया गया है। 

उन्ही खिलाड़ियों में नागौर के ऑल राउंडर महिपाल लोमरोर भी शामिल है, जो इस साल RCB टीम में शामिल किये गए है। लेकिन अब तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाए है, 

महिपाल 2018 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके है जिसमे उन्होंने 11 मैच खेले है वा 181 रन बनाए है, व बोलिंग करते हुए 1 विकेट भी अपने नाम किया है,

महिपाल के कोच नगेंद्र कमल पुरोहित बताते है महिपाल जब 4 साल का था। तब उसकी दादी उसे ग्राउंड पर लेकर आईं और बोलीं कि इसे क्रिकेट खेलना सीखा दो।

कोच नगेन्द्र कमल पुरोहित महिपाल की तारीफ करते नहीं थकते वह कहते है महिपाल राजस्थान के मौजूदा क्रिकेट प्लेयर्स में सबसे फिट खिलाड़ी है। उसका मेंटली स्ट्रॉन्ग होना और यूनिक शॉट सिलेक्शन उसे सुपर प्लेयर बनाते है। 

फिजिकल कोच मुकेश प्रजापत कहते है महिपाल मेंटली वा फिजिकली जबरदस्त स्ट्रॉन्ग है वह अपने मसल्स पवार के दम पर किसी भी बॉलर को खड़े-खड़े आसानी से छक्के मार सकता है,

अब विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे बड़े प्लेयर के साथ उसका खेल और निखरेगा। उम्मीद है कि जल्द ही वो सीनियर इंडियन टीम में जलवे दिखाएगा।

अब देखते है महिपाल को RCB कब प्लेइंग इलेवन में मौका देती है और गेल कहे जाने वाले महिपाल कब गेल की तरह अपनी तूफानी बेटिंग के द्वारा सभी दर्शको का मनोरंजन करते है