33 वर्ष के साउथी का कैच देख, कॉमेंटेटर ने सीजन का सबसे बेहतरीन कैच बता दिया। 

IPL 2022 में शुक्रवार को कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज टिम साउथी के द्वारा एक बेहद ही शानदार कैच लपका गया, जिसे देख सभी ने दांतो टेल ऊँगली दबा ली । 

पंजाब की पारी के 19वे में रबाडा को आंद्रे रसेल ने  एक स्लोअर बॉल डाली। जिस पर रबाडा ने गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने की कोशिश की लेकिन गेंद दूर जाने की बजाये ऊँची उठ गई। 

जिसके लपकने के लिए अजिंक्य रहाणे लॉन्ग ऑफ से दौड़े वा टिम साउदी लॉन्ग ऑन से, देखने में ऐसा लग रहा था के रहाणे आसानी से कैच लपक लेंगे। 

लेकिन तभी साउथी ने एक बेहतरीन डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया जिसे देख कर सभी हैरान रह गए, कॉमेंटेटर ने साउथी के द्वारा लिए गए कैच को सीजन का सबसे बेहतरीन कैच बताने में देर नहीं की। 

साउथी ने रबाडा का कैच लपक कर अपनी टीम KKR के लिए 15 से 20 रनो को बचाया है क्योकि जिस ले में रबाडा बैटिंग कर रहे थे वो आखरी में आसानी से 15 से 20 रन बना कर पंजाब के स्कोर में इजाफा कर देते। 

इससे पहले साउथी ने अपनी गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया उन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन देकर दो महत्पूर्ण बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए, 

वही पंजाब के द्वारा 138 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय KKR की हालत नाजुक हो गई थी, कोलकाता की टीम ने सात ओवरों में 51 रनो पर अपने 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाज खो दिए थे। 

यहाँ से पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने सैम बिलिंग्स के साथ मिल कर पंजाब के सभी गेंदबाजों की जम कर खबर लेनी शुरू की वा अपनी टीम KKR को 6 विकेट से जीत दिला दी। 

रसेल ने अपने 70 रनो की आतिशी पारी खेलने के लिए मात्र 30 गेंदों का सहारा लिया जिसमे उन्होंने 8 छक्के वा 2 चौके लगाए थे। 

एक छोर पर सैम बिलिंग ने भी अपना विकेट नहीं गंवाया और रसेल का साथ देते हुए अपनी टीम को जीत तक पंहुचा कर ही वापस आए। 

मिलिए इंडियन गेल से जो लगाता है, खड़े-खड़े सिक्सर,