Sushant Singh Rajput: रिया को फिर याद आई सुशांत की कहा 'तुम्हे मिस करती हूँ।'

बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज पुरे दो साल हो चुके है। आज ही के दिन अभिनेता का शव अपने मुंबई स्थित आवास में पाया गया था। सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती काफी विवादों में आ गई थी। 

उस वक़्त रिया का नाम ड्रग्स केस में जम कर घसीटा गया था। यहाँ तक की सुशांत के पिता ने रिया के उपर सुशांत की मौत का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। जिसके पश्चात एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करके ड्रग्स ख़रीदने व इस्तेमाल करने का आरोपी बनाया।

रिया के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों व टीवी कलाकारों के नाम भी ड्रग्स केस में आए थे। जिसके पश्चात एनसीबी के द्वारा सभी से पूछताछ की गई थी। हालाँकि रिया को ड्रग्स केस में कई दिन जेल में गुजारने पड़े थे। 

लेकिन कुछ वक़्त बाद अभिनेत्री को जमानत मिल गई थी, फिर भी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दुरी बना ली थी। हालाँकि साल 2022 मार्च में अभिनेत्री ने अपने काम व सोशल मीडिया पर वापसी की है। 

रिया के द्वारा सुशांत की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता के साथ अपनी  कुछ पिक्चर पोस्ट की है। पोस्ट के कैप्शन मे लिखा है - 'हर दिन तुम्हे याद करती हूँ।' 

इस पर उनके व सुशांत के फैन्स जम कर प्रतिक्रिया दे रहे है। कई फैन्स सुशांत के लिए लव वाली इमोजी पोस्ट कर रहे है, साथ ही कई फैन्स ने तो रिया और सुशांत के नाम को मिला कर सुश्रिया बता दिए है। 

बात करे रिया चक्रवती की तो उनकी जल्द ही एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसमे वह इमरान हाश्मी व अमिताभ बच्चन के साथ काम करती दिखाई देंगी।