Upcoming Films: बॉलीवुड के ये अभिनेता बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के लिए ला रहे है, बैक टू बैक 18 मूवीज 

दर्शको को अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, इसी इंतज़ार को ख़त्म करते हुए कई ऐसे अभिनेता है, जो अपने फैन्स के लिए बैक टू बैक मूवीज लेकर आ रहे है। आइए देखते है मूवी लीस्ट। 

शाहरुख खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म पठान में नज़र आएंगे पठान के अलावा किंग खान के पास एटली की जवान भी है, इसके अलावा आने वाले दिनों में डॉन 3 के भी शूटिंग शुरू होने को है।

शाहरुख खान 

रणबीर कपूर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाले है, इसके अलावा उनके पास शमशेरा व एनिमल जैसी फिल्मे है।

रणबीर कपूर

भूल भुलैया 2 से सबके दिलो पर राज करने वाले कार्तिक जल्द ही शहजादा में एक बार फिर से दिखाई देने वाले है। इसके अलावा कार्तिक के पास कैप्टन इंडिया, फ्रेडी व समीर विधवान की आने वाली फिल्म है।

कार्तिक आर्यन

कुछ वक़्त से अक्षय की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अपना कमल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन उसके बाद भी उनके पास फिल्मो की कमी नहीं है। अक्षय के पास रक्षाबंधन, राम सेतु, बड़े मिया छोटे मिया, सेल्फी व गोरखा जैसी  फिल्मे है।

 अक्षय कुमार 

रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया और रणबीर एक साथ ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे इसके अलावा रॉकी, रानी की प्रेम कहानी व जी ले जरा जैसे फिल्मो में नजर आएँगी।

आलिया भट्ट कपूर