Venom 3: एक बार फिर आ रहा है 'वेनम' टॉम हार्डी ने पोस्ट कर दिए संकेत 

टॉम हार्डी के द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई जिसे देख कर उनके फैन्स काफी उत्साहित हो गए है। सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। 

मार्वल अपने फैन्स के लिए एक के बाद एक कहानी पेश कर रहा है। पहले 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' अब अगले महीने 'थॉर लव एंड थंडर' को रिलीज़ कर रहा है।

अभी फैन्स का उत्साह कम भी नहीं हुआ था के टॉम हार्डी ने वेनम 3 के आने के संकेत दे कर दर्शको को और अधिक उत्साहित कर दिया है। हालाँकि टॉम ने बताया के फिल्म पर पहले से ही काम चल रहा है, और जल्द ही यह फिल्म दर्शको के बीच होगी। 

हार्डी के द्वारा साझा की गई पोस्ट में एक कार्टून डूडल बना है, जिसमे से उसकी जीभ बाहर निकल कर 3 बना रही है, व पोस्ट के निचे लिखा है "स्टोरी बाय टॉम हार्डी एंड केलि मार्सल " मार्सल स्क्रिप्ट की लेखक है।

बता दे के इससे पहले इस सीरीज़ के पहले दो पार्ट रिलीज़ हो चुके है, जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसमे 2018 में वेनम व 2021 में 'वेनम लेट देयर बी कार्नेज' को रिलीज़ किया गया था।  

निर्देशक ने जहाँ 'वेनम लेट देयर बी कार्नेज' का एंड किया था, उसे देखकर ऐसा लग रहा है के अब इस मूवी को एमसीयू में गिना जाने लगा है।