यार्कर बॉल क्या होती है और Yorker ball kaise daale

क्रिकेट को आज कौन नहीं जानता है, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आपको क्रिकेट प्रेमी कही न कही मिल ही जाएंगे।  

आपको शायद मालूम ही होगा के क्रिकेट में कई तरह से बॉल डाली जाती है। जिसको एक बॉलर सिचवेशन और अपने मन-मुताबिक डालता है 

इन्ही में से आज हम उस बाल की बात करेंगे जिसको बल्लेबाजों को खेलने में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। 

जी हाँ हम बात कर रहे है यॉर्कर बाल के बारे में जिसके बारे में आपने कई बार कमेंट्री में तो सुना ही होगा। और कई बार बैट्समैन के स्टंप भी हवा में उड़ते देखे होंगे  

यॉर्कर बाल एक फुल लेंथ पर फेकि गई बाल होती है जो बल्लेबाज के जूतों और बैट के बीच की गैप में डाली जाती है। जिसको एक परफेक्ट यॉर्कर बाल कहा जाता है, इस बाल को खेलने में बैट्समैन को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है।  

यॉर्कर बाल क्या होती है?

फास्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर (Fast In Swing Yorker) आउट स्विंगिंग यॉर्कर (Out Swigging Yorker) स्विंगिंग यॉर्कर (Swigging Yorker) फास्ट यॉर्कर (Fast Yorker) स्लो यॉर्कर (Slow Yorker) टो क्रशिंग यॉर्कर (Toe Crossing Yorker) वाइड यॉर्कर (वाइड यॉर्कर)

यॉर्कर बाल कितने टाइप की होती है?

यॉर्कर बाल कैसे डाले? जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे। 

यॉर्कर बाल कैसे डाले?